• होम
  • तस्वीरें
  • Marigold Flower Cultivation: इस महीने करें गेंदा फूल की खेती, दिवाली-छठ तक होगी तगड़ी कमाई, जानिए जरूरी बातें

Marigold Flower Cultivation: इस महीने करें गेंदा फूल की खेती, दिवाली-छठ तक होगी तगड़ी कमाई, जानिए जरूरी बातें

Marigold Flower Cultivation: देश में फूलों के बिजनेस में गेंदा फूल की खेती (Genda ki Kheti) काफी महत्वपूर्ण स्थान रखती है. गेंदे के फूल का इस्तेमाल सामाजिक और धार्मिक अवसरों पर किया जाता है. किसान सितंबर से दिसंबर महीने तक अपने खेतों में वैज्ञानिक तकरीके से गेंदा फूल की खेती कर आने वाले त्योहार के मौसम में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.
Updated on: September 12, 2023, 02.06 PM IST
1/5

डिमांड में कमी नहीं

गेंदा फूल का इस्तेमाल शादी, जन्मदिन, पूजा और त्योहार के अलावा सरकारी और निजी संस्थानों में आयोजित होने वाले अलग-अलग समारोहों में काफी जोर-शोर से किया जाता है. इसलिए इसकी डिमांड कभी कम नहीं होती.  (Image- Pexels)

2/5

मुर्गियों का चारा में इस्तेमाल

इतना ही नहीं इस फूल का इस्तेमाल आजकल मुर्गी के भोजन के रूप में भी बड़े पैसमैने पर किया जाने लगा है. मुर्गियों को इस फूल का सेवन करनाने से मुर्गी के अंडे की जर्दी का रंग काफई पीला हो जाता है और अंडे की क्वालिटी भी काफी बढ़ जाती है. (Image- Pexels)

3/5

गेंदे की किस्में

किसान गेंदा की उन्नत किस्में जैसे नारंगी पूसा, बसंती पूसा, शिराकोल आदि को लगाकर बेहतर उपज और आमदनी दोनों पा सकते हैं. पूसा नरंगी 120 से 125 दिनों में फूल देने लगते हैं और यह 50 से 60 दिनों तक फूल देता रहता है. इसकी उपज 25 से 30 टन प्रति हेक्टेयर होती है. पूसा बसंती की किस्म 140 से 145 दिनों में फूल देना शुरू करते हैं.  (Image- Pexels)

4/5

इस समय करें गेंदे की खेती

सितंबर के महीने में की जाने वाली गेंदा फूल की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है. इस समय में लगाए जाने वाले गेंदा फूल के पौधों में नवरात्रि, दिवाली और छठ आदि जैसे त्योहारो के समय फूल आने लगते हैं जिससे किसानों को इसका काफी अच्छा रेट मिल जाता है. किसान गेंदा के फूल की लड़ी बनाकर भी पर्व त्योहार में अच्छी कमाई कर सकते हैं. (Image- Pexels)

5/5

ऐसे करें रोपनी

किसानों को गेंदा की रोपनी 40 गुने 40 सेंटीमीटर की दूरी पर करनी चाहिए. किसान गेंदा को टमाटर, बैंगन, परवल, मिर्च आदि के सब्जियों के साथ भी मेढ़ पर लगा सकते हैं. मेढ़ पर गेंदा लगाने से सब्जियों की फसल को कीट के प्रकोप से भी बचाया जा सकता है. (Image- Pexels)