Marigold Flower Cultivation: इस महीने करें गेंदा फूल की खेती, दिवाली-छठ तक होगी तगड़ी कमाई, जानिए जरूरी बातें
Written By: संजीत कुमार
Tue, Sep 12, 2023 02:06 PM IST
Marigold Flower Cultivation: देश में फूलों के बिजनेस में गेंदा फूल की खेती (Genda ki Kheti) काफी महत्वपूर्ण स्थान रखती है. गेंदे के फूल का इस्तेमाल सामाजिक और धार्मिक अवसरों पर किया जाता है. किसान सितंबर से दिसंबर महीने तक अपने खेतों में वैज्ञानिक तकरीके से गेंदा फूल की खेती कर आने वाले त्योहार के मौसम में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. (Image- Pexels)
1/5
डिमांड में कमी नहीं
2/5
मुर्गियों का चारा में इस्तेमाल
TRENDING NOW
3/5
गेंदे की किस्में
किसान गेंदा की उन्नत किस्में जैसे नारंगी पूसा, बसंती पूसा, शिराकोल आदि को लगाकर बेहतर उपज और आमदनी दोनों पा सकते हैं. पूसा नरंगी 120 से 125 दिनों में फूल देने लगते हैं और यह 50 से 60 दिनों तक फूल देता रहता है. इसकी उपज 25 से 30 टन प्रति हेक्टेयर होती है. पूसा बसंती की किस्म 140 से 145 दिनों में फूल देना शुरू करते हैं. (Image- Pexels)
4/5