Paddy Procurement: धान के किसानों के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल सरकार ने ऊना जिले में सरकारी एजेंसियों ने धान की खरीद शुरू कर दी है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हिमाचल प्रदेश सरकार धान की खरीद 31 दिसंबर तक करेगी. प्रदेश सरकार ने फसल का दाम 2,320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. यह खरीद जिले की तीनों मंडियों- रामपुर, टकारला और टाहलीवाल में होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां जारी बयान के अनुसार, खरीद केंद्र पर किसान की फसल की सफाई के बाद जांच की जाएगी. फसल में नमी की मात्रा 17% से अधिक नहीं होनी चाहिए.

रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी

कृषि उपज मंडी समिति ऊना के सचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ऑनलाइन पोर्टल www.hpappp.nic.in पर पंजीकरण करवाना जरूरी है. किसान अपनी सुविधानुसार इन तीन मंडियों में से किसी में भी टोकन बुक करवाकर निर्धारित दिन पर अपनी फसल वहां ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार किसानों को एग्री मशीन खरीद पर दे रही भारी सब्सिडी, बुकिंग शुरू, 23 अक्टूबर तक आवेदन का मौका

गाय खरीद पर 33 हजार रुपये की मदद

हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती (Natural Farming) करने वाले किसानों को गाय खरीदने के लिए 33,000 रुपये का अनुदान मिलेगा, साथ ही गौशाला का फर्श पक्का करने के लिए 8,000 रुपये की सब्सिडी भी मिलेगी. प्राकृतिक खेती (Natural Farming) से पैदा होने वाली फसलें स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित होती हैं और इसमें खेती की लागत भी कम आती है. इस खेती को अपनाकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं तथा पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे सकते हैं. प्राकृतिक खेती (Natural Farming) से पैदा होने वाली फसलें स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित होती हैं तथा इसमें खेती की लागत भी कम आती है. इस खेती को अपनाकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं औऱ पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे सकते हैं.