Farmer News: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान, ज्वार और बाजार की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. अब किसान खरीफ मार्केटिंग ईयर 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा खरीद के लिए 14 अक्टूबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की तारीख

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मप्र सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन के लिए पंजीयन तारीख को बढ़ा दिया है. 4 अक्टूबर को रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन था. इस दिन सरकार ने पंजीयन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर  14 अक्टूबर कर दिया है.  सर्वर डाउन होने की वजह से बड़ी संख्या में प्रदेश के किसान रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए थे. ऐसे में किसानों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला लिया है. 

ये भी पढ़ें- योगी सरकार किसानों को एग्री मशीन खरीद पर दे रही भारी सब्सिडी, बुकिंग शुरू, 23 अक्टूबर तक आवेदन का मौका

घर बैठे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

किसान घर बैठे सीधे अपने मोबाइल से ऑनलाइन अपनी फसल का पंजीयन कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को ई-उपार्जन पोर्टल या ऐप पर जाना होगा. इसके बाद यहां अपनी भूमि और खाता संबंधी जानकारी देनी होगी. इसके अलावा किसान MP किसान ऐप के जरिए भी पंजीयन कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. इसके बाद ई-उपार्जन वाले विकल्प पर जाएं. यहां अपनी जमीन, अनाज और बैंक खाता संबंधी जरूरी जानकारी भर दें.

ऑफलाइन कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन के अलावा किसान फ्री में ऑफलाइन भी अपनी फसल का पंजीयन करा सकते हैं. इसके लिए ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में सुविधा केंद्र, तहसील कार्यालयों में सुविधा केंद्र, सहकारी समितियों और सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर निशुल्क व्यवस्था की गई है. 

इसके अलावा किसान MP ऑनलाइन कियोस्क सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे के जरिए भी फसल का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इन जगहों पर किसानों को निर्धारित फीस देनी होगी. बता दें कि प्रति रजिस्ट्रेशन के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.