ओरिगो कमोडिटीज के ई-मंडी डी (Origo e-Mandi) कैश प्लेटफॉर्म के जरिए किसानों, मंडी कारोबारियों और किसान उत्पादक संगठन (FPO) को  बड़ा फायदा होगा. ओरिगो कमोडिटीज की जनरल मैनेजर (कॉर्पोरेट रणनीति) सान्या अग्रवाल के मुताबिक ई-मंडी कैश प्लेटफॉर्म कृषि उत्पादकों को बैंकों एवं एनबीएफसी (NBFC) के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे किसानों और सप्लायर्स को आसानी से लोन की सुविधाएं मिल सकेंगी. साथ ही बैंक एवं फाइनैंशियल संस्थाएं भी कृषि-पीएसएल सेक्टर में अपनी पहुंच बढ़ा सकेंगी. 

कोलेट्रल फ्री फाइनेंस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सान्या अग्रवाल ने कहा कि ओरिगो कमोडिटीज की ओर से पेश किया गया ई-मंडी कैश (e-Mandi Cash) पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो सप्लाई चेन एवं फाइनेंस सुविधाओं को सशक्त बनाने पर जोर देता है. साथ ही यह स्थानीय मंडियों के विक्रेताओं को कोलेट्रल फ्री फाइनेंस सुविधाएं उपलब्ध कराता है और बैंकों एवं एनबीएफसी को उन लोगों के साथ जोड़ता है, जिन्हें वास्तव में लोन की ज़रूरत होती है. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया हमारा पहला पूर्णतया डिजिटल प्रोडक्ट पीएसएल (Priority Sector Lending-PSL) सेगमेन्ट में हमारी पहुंच बढ़ाएगा, जहां हमें वास्तव में लिक्विडिटी की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि यह प्रोडक्ट लोन के अनुरोध से लेकर, दस्तावेजों के संग्रह, लोन के एग्रीमेन्ट, वितरण एवं संग्रहण तक डिजिटल यात्रा के हर पहलू को आसान बनाएगा.

ये भी पढ़ें- Business Idea: नौकरी के साथ शुरू करें मुनाफा वाला ये बिजनेस, एक बार लगाएं पैसा, 10-15 साल तक आराम से कमाएं

मंडी कारोबारियों को समय से पहले मिलेगा भुगतान 

सान्या अग्रवाल के मुताबिक ओरिगो कमोडिटीज के ओरिगो e-Mand कैश प्लेटफॉर्म का उपयोग होने से किसानों एवं मंडी कारोबारियों (मंडी सप्लायर्स) को उनकी उपज का उचित भाव तो मिलेगा ही साथ ही समय पर भुगतान भी मिल जाएगा. ओरिगो ईमंडी कैश के उपयोग के जरिए किसानों के साथ-साथ FPO को भी काफी फायदा होगा. उनका कहना है कि मंडी कारोबारियों को समय से पहले भुगतान मिल जाएगा और वे उस पैसे का इस्तेमाल अपनी भविष्य की रणनीति बनाने के लिए कर सकते हैं. वहीं फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन एवं मंडी कारोबारियों को ओरिगो ईमंडी कैश की बिल डिस्काउंट जैसी सुविधा मिलने के अलावा अपने पास रखे माल की बिक्री के लिए खरीदार नहीं ढूंढना पड़ेगा.

उनका कहना है कि बैंकों और NBFC के साथ प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों को लोन के लिए हमारा ओरिगो ईमंडी कैश प्लेटफॉर्म एक बेहतरीन साझीदार के रूप में काम कर सकता है. इसके अलावा डिजिटल प्रोडक्ट होने की वजह से मानवीय हस्तक्षेप की तुलना में एग्री ट्रेडिंग के लिए आसान तरीके से लोन की सुविधा भी ज्यादा बेहतर तरीके से उपलब्ध करा सकता है. उनका कहना है कि हम डेटा साइंस का उपयोग करते हुए जल्द ही एक डैशबोर्ड को बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस डैशबोर्ड के जरिए बैंक रियल टाइम में अपनी पूंजी की स्थिति देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें- Kisan Divas: PNB ने किसानों को दिया तोहफा, एक मिस्ड कॉल पर मिलेगा लोन, ऐप से भी कर सकेंगे अप्लाई

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

खुशखबरी! बिहार सरकार 90% सब्सिडी पर दे रही फसलों के बीच, जल्दी करें कहीं चूक न जाएं मौका