प्याज रुलाएगा महंगाई के आंसू! भारत का सबसे बड़ा थोक Onion Market लासलगांव बंद, सरकार के इस फैसले का विरोध
Onion Prices: व्यापारियों का दावा है कि 31 दिसंबर 2023 तक प्याज के निर्यात (Onion Export Duty) पर 40% ड्यूटी लगाने के केंद्र सरकार के फैसले से प्याज उत्पादकों और इसके निर्यात पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा
Onion Export Duty: प्याज निर्यात (Onion Exporty) पर 40% ड्यूटी लगाने के केंद्र के फैसले के विरोध में महाराष्ट्र के नासिक जिले में सभी कृषि उपज बाजार समितियों (APMC) में अनिश्चित काल के लिए प्याज की थोक बिक्री रोक दी गई है. सूत्रों ने बताया कि फैसले के मद्देनजर सोमवार को जिले के अधिकतर एपीएमसी में प्याज की थोक बिक्री बंद रही. इसमें भारत का सबसे बड़ा थोक प्याज बाजार लासलगांव (Lasalgaon) भी शामिल है.
प्याज की थोक बिक्री बंद
व्यापारियों का दावा है कि 31 दिसंबर 2023 तक प्याज के निर्यात (Onion Export Duty) पर 40% ड्यूटी लगाने के केंद्र सरकार के फैसले से प्याज उत्पादकों और इसके निर्यात पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. नासिक जिला प्याज व्यापारी संघ की रविवार को हुई बैठक में यहां प्याज की थोक बिक्री अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला किया गया.
ये भी पढ़ें- एक बार लगाएं केले का बाग, 5 साल तक करें ताबड़तोड़ कमाई
नासिक जिला प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष खंडू देवरे ने कहा, अगर प्याज एपीएमसी में आया तो संभव है कि उन प्याज की बिक्री की जाए क्योंकि इस फैसले को किसानों तक पहुंचने में समय लगेगा. उसके बाद यह प्रक्रिया अनिश्चित काल तक बंद रहेगी. बैठक में किसानों के अलग-अलग संगठनों के अनुरोध पर यह फैसला किया गया.
31 दिसंबर तक जारी रहेगा प्याज पर एक्सपोर्ट ड्यूटी
सूत्रों के अनुसार, कई स्थानों से एपीएमसी (APMC) में प्याज लाए गए और उनकी बिक्री भी शुरू हो गई. सरकार ने कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए शनिवार को प्याज पर 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाया है. यह एक्सपोर्ट ड्यूटी 31 दिसंबर 2023 तक प्याज पर जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- Kisan Drone Yojana: ड्रोन खरीदने के लिए किसानों को मिलेंगे ₹5 लाख, जानिए कैसे उठाएं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें