Onion Price Hike: प्याज का मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) खत्म करने और निर्यात शुल्क को आधा करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद जिले की लासलगांव कृषि उपज बाजार समिति (APMC) में प्याज की कीमत में उछाल देखने को मिला. लासलगांव एपीएमसी (Lasalgaon APMC) देश की सबसे बड़ी प्याज थोक मंडियों में से एक है. सूत्रों ने बताया कि एपीएमसी में प्याज की कीमत में औसतन 433 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल आया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लासलगांव एपीएमसी के चेयरमैन बालासाहेब क्षीरसागर ने कहा, MEP हटाना निश्चित रूप से एक अच्छा फैसला है. बाजार में थोड़ी तेजी आई है. हमें लगता है कि निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए. ऐसी चीजों को लागू करने और हटाने से बाजार प्रभावित होता है. अब एमईपी हटा दिया गया है, लेकिन किसानों की प्याज की उपज खत्म हो रही है क्षीरसागर नेसे कहा, अभी तक इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं है कि निर्यात शुल्क में 20 फीसदी की कमी की गई है या 40 फीसदी की. 

ये भी पढ़ें- खेती में बचेगा पानी और पैसा, मल्चिंग लगाने पर सरकार दे रही 50% सब्सिडी

एपीएमसी सूत्रों ने बताया कि शनिवार को मंडी में 425 वाहन यानी 5,182 क्विंटल प्याज आया. उन्होंने बताया कि प्याज की न्यूनतम कीमत 3,700 रुपये, अधिकतम कीमत 4,951 रुपये प्रति क्विंटल और औसत कीमत 4,700 रुपये प्रति क्विंटल रही. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को करीब 302 वाहन (3,736 क्विंटल) प्याज आया और कीमत न्यूनतम 2,800 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम 4,411 रुपये प्रति क्विंटल और औसतन 4,267 रुपये प्रति क्विंटल रही.

प्याज पर निर्यात शुल्क 40 फीसदी से घटाकर  20 फीसदी किया

सरकार ने प्याज पर निर्यात शुल्क 40 फीसदी से घटाकर आधा यानी 20 फीसदी कर दिया है. शुल्क में कटौती 14 सितंबर से प्रभावी है. 40 फीसदी निर्यात शुल्क 4 मई से लागू था. प्याज और बासमती चावल दोनों पर MEP हटाने और निर्यात शुल्क में कटौती के ये फैसले महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Kisan Credit Card पर बड़ा अपडेट, पशुपालकों की खुलेगी किस्मत, जानें सरकार का प्लान