यहां डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए ई-चासा ऐप और पोर्टल लॉन्च, फसलों का रिकॉर्ड होगा दर्ज
e-Chasa App: अधिकारियों ने कहा कि एकत्र किए गए डेटा से भविष्य की कृषि नीतियों को आकार देने में मदद मिलेगी.
e-Chasa App: ओडिशा सरकार ने ई-चासा (e-Chasa) मोबाइल एप्लिकेशन और पोर्टल लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य पूरे राज्य में डिजिटल फसल सर्वे (Digital Crop Survey) करना है. इस पहल से राज्य में प्रौद्योगिकी-संचालित कृषि सेवाएं आने की उम्मीद है और दूरदराज और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में उगाई जाने वाली फसलों पर सटीक डेटा उपलब्ध होगा. अधिकारियों ने कहा कि एकत्र किए गए डेटा से भविष्य की कृषि नीतियों को आकार देने में मदद मिलेगी.
कृषि एवं किसान सशक्तिकरण विभाग की देखरेख करने वाले उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने कहा कि ओडिशा कृषि (Odisha Agriculture) में इस तरह की डिजिटल सर्वेक्षण नीति लागू करने वाला पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि नए ऐप और पोर्टल से लगभग 48 लाख किसान लाभान्वित होंगे.
ये भी पढ़ें- खाली जमीन में लगाएं ये बिजनेस, सरकार दे रही 50% सब्सिडी, जानें आवेदन करने का तरीका
ई-चासा ऐप (e-Chasa App) और पोर्टल कृषि में महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा कि वे किसानों को एक व्यापक, एकल-खिड़की मंच प्रदान करते हैं जहाँ मौसम की स्थिति की परवाह किए बिना फसल से संबंधित डेटा और जानकारी कभी भी प्राप्त की जा सकती है.
इन जिलों में शुरू हुई डिजिटल फसल सर्वे
डिजिटल फसल सर्वेक्षण की शुरुआत 2023 में भद्रक, देवगढ़, नुआपाड़ा और नयागढ़ जिलों में की गई थी. अधिकारियों ने कहा कि लगभग 30 लाख भूखंडों का सफलतापूर्वक सर्वेक्षण करने के बाद अब इस परियोजना का विस्तार पूरे राज्य में कर दिया गया है.
इस सर्वेक्षण में 48 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि के लगभग 3 करोड़ कृषि भूखंडों को शामिल किया जाएगा. विभाग के प्रमुख सचिव अरबिंद पाधी के अनुसार, इसे सुगम बनाने के लिए 28,000 सर्वेक्षक, 8,000 पर्यवेक्षक और 1,400 निरीक्षकों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: 18वीं किस्त पाने के लिए करना होगा ये काम, नहीं किया तो...
पाढी ने कहा कि किसान डिजिटल फसल सर्वेक्षण के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, समस्याओं की रिपोर्ट कर सकते हैं और 155333 नंबर पर किसान हेल्पलाइन के माध्यम से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं.