23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह का जन्‍म दिन मनाया जाता है. चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा कहा जाता था. चौधरी चरण सिंह के सम्‍मान में उनके जन्‍मदिन को राष्‍ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) के रूप में मनाया जाता है. भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां एक बड़ी आबादी है जिसकी आजीविका खेती से चलती है. ऐसे में किसानों को सहयोग प्रदान करने के लिए भारत सरकार भी कई तरह की योजनाएं चलाती है. यहां जानिए ऐसी 5 योजनाओं के बारे में जो किसानों के लिए काफी मददगार हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत सरकार की इस स्‍कीम के तहत बैंक किसान क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं. सरकार का मकसद किसानों को खेती से जुड़ी चीजों जैसे-खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद करने के लिए सस्‍ती ब्‍याज दरों पर कर्ज उपलब्ध कराना है. दूसरा मकसद, किसानों को साहूकारों से कर्ज लेने की जरूरत न पड़े, जो मनमाने ब्याज की वसूली करते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिया जाने वाला कर्ज 2-4 प्रतिशत तक सस्ता हो सकता है, बशर्ते लोन को समय पर चुका दिया जाए.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

इस योजना में फसलों का बीमा किया जाता है. इसमें बेमौसम बारिश के साथ-साथ ओला पड़ने, भू-स्खलन, बिजली गिरने, आंधी और चक्रवाती तूफान आने से फसल खराब होने पर नुकसान की भरपाई की जाती है. किसानों की इस तरह की समस्या को देखते हुए क्रेंद्र सरकार ने इसे 13 जनवरी 2016 को शुरू किया था. इस योजना में रबी फसलों का बीमा करवाने के लिए 1.5% ब्याज, खरीफ फसलों का बीमा करवाने के लिए 2% ब्याज का भुगतान और बागवानी फसलों के लिए 5% की दर से अंशदान देना होता है.

पीएम किसान मानधन योजना

किसान मानधन योजन के तहत किसानों को हर महीने 3000 रुपए यानी साल के 36000 रुपए मिलते हैं. किसान इसका लाभ उठा सकते हैं.  18 साल से ज्यादा या 40 साल से कम उम्र के किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए हर महीने 55 रुपए से 200 रुपए के बीच अंशदान करना होता है. 60 साल की आयु के बाद, आपको 3000 रुपए मासिक या 36000 रुपए सालाना पेंशन मिलती है. 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

जिन किसानों के पास 2 एकड़ या उससे कम ही खेती योग्य जमीन होती है, जिससे वो अपनी आजीविका चलाते हैं, ऐसे किसानों को सहयोग देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जाती है. ये एक 100% सेंट्रल सेक्टर स्कीम है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा इस योजना को चलाया जाता है. इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता के तौर पर हर चार महीने में तीन समान किस्‍तों में 6000 रुपए प्रतिवर्ष की आय सहायता प्रदान की जाती है.

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सरकार किसानों को सिंचाई करने के लिए नई तकनीक पर फंड प्रोवाइड करती है. ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई का इस्तेमाल कर किसान पानी की बर्बादी को बहुत हद तक कम कर सकते हैं. इस स्कीम से किसानों का प्रोडक्शन काफी बढ़ सकता है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pmksy.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें