Agri Expo: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) 50 से अधिक किसान-उत्पादक संगठनों (FPO) के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय कृषि प्रदर्शनी (Agri Expo) आयोजित करेगा. नाबार्ड ने एक बयान में कहा कि दिल्ली हाट (Dilli Haat) में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में 21 राज्यों के एफपीओ की भागीदारी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान के अनुसार प्रदर्शनी में भारत सरकार की 10,000 एफपीओ की प्रमुख योजना के तहत नाबार्ड और लघु किसान कृषि व्यवसाय गठजोड़ (SFAC) द्वारा समर्थित एफपीओ शामिल होंगे, जो जैविक और मोटा अनाज आधारित कृषि उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करेंगे.

ये भी पढ़ें- Farming Tips: राई-सरसों का बड़ा दुश्मन है पाला, किसान भाई बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय

नाबार्ड ने बयान में कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य भारत के एग्री आउटलुक को बदलने में एफपीओ (FPO) के अविश्वसनीय प्रयासों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालना है. इसमें कहा गया है कि कृषि वाणिज्य में क्रांति लाने की चल रही प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में प्रदर्शनी में एफपीओ को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म पर शामिल करने की भी सुविधा होगी.