खाने के तेल की महंगाई से मिलेगी राहत, सरसों के रकबे पर आया बड़ा अपडेट, जानिए डीटेल
Mustard Crop Acreage: एसईए ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार, ऑल इंडिया सरसों फसल का रकबा 100.39 लाख हेक्टेयर बताया गया है, जो पिछले साल के रिमोट सेंसिंग-आधारित अनुमान 95.76 लाख हेक्टेयर से 5% अधिक है.
Mustard Crop Acreage: फसल वर्ष 2023-24 के रबी सीजन (Rabi Season) में सरसों फसल का रकबा 5 फीसदी बढ़कर 100 लाख हेक्टेयर से अधिक होने का अनुमान है. उद्योग जगत के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. एक बयान में सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) ने कहा कि उसने ऑल इंडिया सरसों फसल सर्वेक्षण के लिए आरएमएसआई क्रॉपलिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड को नामित किया है. सरसों एक महत्वपूर्ण तिलहन (Oilseeds) है. आरएमएसआई ने सुदूर संवेदी माध्यम (रिमोट सेंसिंग) पर आधारित तीसरी रिपोर्ट सौंपी है.
एसईए ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार, ऑल इंडिया सरसों फसल का रकबा 100.39 लाख हेक्टेयर बताया गया है, जो पिछले साल के रिमोट सेंसिंग-आधारित अनुमान 95.76 लाख हेक्टेयर से 5% अधिक है. गुजरात और राजस्थान के कई जिलों में किसानों ने कम कीमत मिलने के कारण सरसों के बजाय अन्य फसलों की खेती का विकल्प चुना है.
ये भी पढ़ें- इस फल की खेती से किसान बनेंगे मालामाल, एक पेड़ से होगी ₹2 हजार से ज्यादा कमाई, एक बार लगाएं दो साल तक कमाएं
किन राज्यों में कितना रकबा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजस्थान में रबी सीजन 2023-24 में रकबा पिछले साल के 37,43,272 हेक्टेयर से बढ़कर 37,82,222 हेक्टेयर होने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश में सरसों का रकबा 14,00,584 हेक्टेयर से बढ़कर 17,76,025 हेक्टेयर हो गया है, जबकि मध्य प्रदेश में बुवाई का रकबा 13,23,881 हेक्टेयर से बढ़कर 13,96,374 हेक्टेयर हो गया है. हालांकि, पश्चिम बंगाल में खेती का रकबा 6,41,170 हेक्टेयर से घटकर 5,90,734 हेक्टेयर रह गया है. घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भारत बड़ी मात्रा में खाद्य तेलों का आयात करता है.
01:07 PM IST