Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने 30 जून को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की. साथ ही, इस योजना के तहत 65 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में  योजना की पहली किस्त के रूप में 1,000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो आप घर बैठे पता लगा सकते हैं कि आपको पैसे मिले हैं या नहीं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि राजस्थान सरकार ने किसानों की कृषि संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुये किसानों को सालाना 2,000 रुपये की अतिरिक्त राशि देने का ऐतिहासिक फैसला लिया था. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत प्रदेश के 65 लाख से अधिक पात्र लाभार्थी किसानों को इसका फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र की पीएम किसान योजना का विस्तार है. 

ये भी पढ़ें- किसानों को बिना गारंटी 7% ब्याज पर मिलेगा लोन, फसल को गिरवी रखकर ऐसे ले सकते हैं Loan

3 किस्त में मिलेंगे 2 हजार रुपये

किसानों को पहली किस्त के रूप में 1,000 रुपये ट्रांसफर की गई है. दूसरी व तीसरी किस्त के रूप में 500-500 रुपये उनके खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त के साथ ट्रांसफर किये जाएंगे.

ऐसे करें चेक

सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां Farmers Corner में Benificiary List पर क्लिक करें. फिर अपने राज्य, जिला, सब-जिला, ब्लॉक और गांव दर्ज करें. उसके बाद Get Report पर क्लिक करें. अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो फिर आपके खाते में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि भी जरूर मिलेगी. ध्यान रखें, 1 हजार रुपये पाने के लिए किसानों को अपना ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत, किसानों के खाते में आएंगे पहली किस्त के 1 हजार रुपये