Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: मध्य प्रदेश के लाखों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज टीकमगढ़ जिला के छिपरी में राज्य के लाखों किसानों को 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana) की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष 2024-25 की पहली किस्त ट्रांसफर करेंगे. पहली किस्त के रूप में प्रदेश के 81 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 2,000 रुपये जमा होंगे.  

क्या है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 22 सितंबर 2020 को शिवराज सिंह चौहारन सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी. इस स्कीम में पहले 4,000 रुपये की राशि का भुगतान किया जाता था. फिर सरकार ने राशि को बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दिया.

किसानों को सालाना मिलते हैं 12 हजार रुपये

आपको बता दें कि जिन किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का पैसा आता है. उन्हें ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का फायदा मिलता है. ऐसे में मध्य प्रदेश के किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से सालाना 12,000 रुपये मिलते हैं

बजट में किसानों के लिए बड़े ऐलान

किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार के वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में किसानों के लिये अलग-अलग योजनाओं में पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया गया है. बजट में प्रमुखता से अटल कृषि ज्‍योति योजना के लिए 5510 करोड़, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए 4900 करोड़, म.प्र.वि.म. द्वारा 5 एच.पी. के कृषि पम्पों/थ्रेशरों तथा एक बत्ती कनेक्शन को नि:शुल्क विद्युत प्रदाय के लिए प्रतिपूर्ति के लिए 2475 करोड़, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के लिए 2001 करोड़ और मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

ये डॉक्यूटमेंट्स हैं जरूरी

'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana) का फायदाउठाने वालों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है. साथ ही आवेदन के वक्त कुछ दस्तावेज भी जमा करने पड़ते हैं. इसमें स्थायी निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डीटेल, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर आदि.