MSP Hike: लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के लिए अपना खजाना खोल दिया है. बुधवार को हुई पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार ने धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास सहित 14 खरीफ फसलों की MSP को बढ़ाने का फैसला किया है. 

14 खरीफ फसलों की MSP बढ़ाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रेस वार्ता में कहा,"आज की कैबिनेट में कुछ बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. इसमें किसानों के कल्याण के लिए लिया गया निर्णय शामिल है. खरीफ सीजन के लिए कैबिनेट ने 14 फसलों पर एमएसपी को मंजूरी दी है. धान के लिए नया एमएसपी 2,300 रुपये प्रति क्विंटल है, जो पिछले मूल्य से 117 रुपये अधिक है. कपास के लिए एमएसपी में 501 रुपये की वृद्धि की गई है."

किस फसल पर कितनी बढ़ी MSP?

  • धान का MSP 2300 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 117 रुपये अधिक है.
  • तूर का MSP 7550 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 550 रुपये अधिक है.
  • उरद का MSP 7400 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 450 रुपये अधिक है.
  • मूंग का MSP 8682 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 124 रुपये अधिक है.
  • मूंगफूली का MSP 6783 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 406 रुपये अधिक है.
  • कपास का MSP 7121 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 501 रुपये अधिक है.
  • ज्वार का MSP 3371 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना मे 191 रुपये अधिक है.
  • बाजरा का MSP 2625 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना मे 125 रुपये अधिक है.
  • मक्का का MSP 2225 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 135 रुपये अधिक है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने महाराष्ट्र में 76 हजार करोड़ रुपये की वधावन बंदरगाह परियोजना को भी मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें किसानों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया गया है.