किसानों से MSP पर मिलेट्स और धान खरीदेगी सरकार, 19 सितंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी डीटेल
Paddy-Millets Procurement: इससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर अपनी फसल बेचने में मदद मिलेगी और पूरी प्रक्रिया सुविधाजनक होगी.
Paddy-Millets Procurement: मध्य प्रदेश सरकार ने खरीफ सीजन 2024-25 के लिए धान और मिलेट्स फसलों की खरीद के लिए महत्वपूर्ण तारीखें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की घोषणा की है. इससे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर अपनी फसल बेचने में मदद मिलेगी और पूरी प्रक्रिया सुविधाजनक होगी.
19 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू
राज्य सरकरा द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 19 सितंबर 2024 से शुरू होगी और 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस दौरान किसान अपनी फसल को बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. धान के अलावा ज्वार और बाजरा जैसे मिलेट्स फसलों की भी सरकारी खरीद की जाएगी.
ये भी पढ़ें- स्ट्रॉबेरी की खेती से लाखों कमाने का मौका, सरकार दे रही ₹3.36 लाख, फटाफट उठाएं फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस
किसान अब अपने मोबाइल फोन के माध्यम से घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिससे उन्हें रजिस्ट्रेशन सेंटर्स में लाइन में लगने की समस्या से मुक्ति मिलेगी. राज्य सरकार ने रजिस्ट्रेशन की सुविधा को ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत कार्यालयों, तहसील कार्यालयों, सहकारी समितियों और सहकारी मार्केटिंग संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध कराया है. इसके अलावा, मप्र किसान ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है.
सीधे बैंक खाते में भुगतान
फसल की बिक्री से मिले भुगतान सीधे किसान के आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा. किसान को रजिस्ट्रेशन के समय अपने बैंक खाता नंबर और IFSC कोड की जानकारी देनी होगी. बैंक खाता को आधार के साथ अपडेट रखना जरूरी है. जिला कलेक्टर्स को आधार रजिस्ट्रेशन सेंटर्स को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसान अपनी जानकारी को आसानी से अपडेट कर सकें.
485 लाख टन का धान खरीदी लक्ष्य
केंद्र सरकार ने धान की खरीद के लिए 485 लाख टन का लक्ष्य तय किया है. इसके अलावा 19 लाख टन खरीफ मोटे अनाज की खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है. खाद्य मंत्रालय ने राज्यों को बाजरा की खरीद पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है ताकि आहार पैटर्न में पोषण बढ़ाया जा सके.
01:20 PM IST