MSP: मध्य प्रदेश के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान, ज्वार और बाजरा की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आज अंतिम मौका है. राज्य सरकार ने किसानों की मांग पर 6 जिलों में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा की खरीद के लिए किसान रजिस्ट्रेशन की अवधि 21 अक्टूबर तक बढ़ाई है. किसान रजिस्ट्रेशन की अवधि नर्मदापुरम, रीवा, सतना, सिंगरौली, दमोह और बैतूल जिले के लिए बढ़ाई गई है. बता दें कि पूरे प्रदेश में 7 लाख 66 हजार से अधिक किसान रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. मोटे अनाज की खरीद 22 नवंबर और धान की खरीद 2 दिसंबर से की जाएगी.

हर हाल में आज कराएं रजिस्ट्रेशन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नर्मदापुरम, रीवा,  सतना, सिंगरौली, दमोह और बैतूल जिलों के किसान 21 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. धान, ज्वार और बाजरा खरीद के लिए 6 जिलों में किसान रजिस्ट्रेशन 21 अक्टूबर तक है. अपनी उपज सरकारी केंद्रों पर बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है. फसल खरीद के लिए राज्य सरकार की ओर से जिलावार 1400 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं. राज्य सरकार के अनुसार किसानों की उपज खरीद का दाम 48 घंटे के अंदर उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जा रहा है. बता दें कि धान, बाजरा और ज्वार किसानों को फसल बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 14 अक्टूबर तक का समय दिया गया था. 

ये भी पढ़ें- फूलों की खेती ने किसान की संवारी जिंदगी, अब सालान ₹4 लाख तक कमा रहे मुनाफा, जानिए सफलता की कहानी

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

किसान अपनी फसल की बिक्री के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. राज्य सरकार के अनुसार ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, सहकारी समिति, एमपी किसान एप पर मुफ्त में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. MP ऑनलाइन कियोस्क, कम्यूनिटी सर्विस सेंटर, साइबर कैफे के जरिए 50 रुपये फीस देकर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

राज्य सरकार के अनुसार सिकमी, बटाईदार, कोटवार और वन पट्टाधारी किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन केवल सहकारी समिति और मार्केटिंग सहकारी संस्था के केन्द्रों पर ही होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को भूमि संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड और फोटो पहचान पत्र के साथ ही बैंक पासबुक या बैंक अकाउंट डिटेल्स भी देनी होंगी.