मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा, सरकार ने 24 लाख महिलाओं किसानों को बांटे फ्री बीज मिनीकिट
Millets Cultivation: राजस्थान सरकार कृषि विभाग द्वारा महिला किसानों को मूंग, मोठ, ज्वार, मक्का और बाजरा फसलों के फ्री बीज मिनीकिट बांटे गए.
Millets Cultivation: कृषि के क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी पहल की है. राजस्थान सरकार कृषि विभाग द्वारा महिला किसानों को मूंग, मोठ, ज्वार, मक्का और बाजरा फसलों के फ्री बीज मिनीकिट बांटे गए. इससे न केवल खेती में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी बल्कि राज्य और देश की अर्थव्यवस्था में भी उनका अहम योगदान बढ़ेगा.
24 लाख से अधिक महिला किसानों को फायदा
राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024-25 की पालना में कृषि विभाग द्वारा खरीफ-2024 में कुल 24 लाख 58 हजार महिला किसानों को मुफ्त बीज की मिनीकिट का वितरण किया जा चुका है. इसमें मूंग की 4 किलोग्राम की 4 लाख, मोठ की 4 किलोग्राम की एक लाख, ज्वार की 4 किलोग्राम की 89 हजार, मक्का की 5 किलोग्राम की 10 लाख 79 हजार, बाजरा की 1.5 किलोग्राम की 7 लाख 90 हजार बीज मिनी किट महिला किसानों को फ्री वितरण की गयी.
ये भी पढ़ें- सोयाबीन फसल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 1400 केंद्रों पर किसानों से MSP पर होगी 13.68 लाख मीट्रिक टन खरीद
बीज मिनीकिट के लिए पात्रता
बजट घोषणा के तहत मिनीकिटों के वितरण में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु एवं सीमांत कृषक, राजीविका के तहत स्वयं सहायता समूह, निशक्तजन और गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली महिला किसानों को प्राथमिकता दी गयी है. एक महिला को मिनीकिट का एक पैकेट दिए जाने का प्रावधान है.
ऐसे पा सकते हैं फ्री मिनीकिट
मिनीकिट का वितरण संबंधित कृषि पर्यवेक्षक के माध्यम से किया जाता है. लाभार्थी महिला किसानों को मिनीकिट का वितरण जन आधार कार्ड के माध्यम से किया गया है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 18th Installment: किसानों को कब मिलेंगे ₹2 हजार? ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस