Millet Mission: केंद्र और राज्य सरकारें मोटा अनाज यानी मिलेट्स (Millets) की खेती को बढ़ावा दे रही है. मिलेट की खेती में लागत कम और मुनाफा ज्यादा मिलता है. इसे देखते हुए, मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Govt) ने मिलेट मिशन योजना (Millet Mission Yojana) की शुरुआत की है. इसे प्रदेश में मिलेट फसलों का उत्पादन बढ़ेगा. साथ ही मिलेट फसलों की ब्रांड वैल्यू स्थापित होगी.

मिलेट मिशन में शामिल हैं ये 8 अनाज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया में मिलेट्स (Millets) की 13 वैरायटी मौजूद हैं. अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 (International Millets Year 2023) के लिए मध्य प्रदेश में 8 प्रकार के अनाज जैसे- बाजरा, रागी कुटकी, सांवा, ज्वार, कंगनी, चेना और कोदो मिशन में शामिल.

ये भी पढ़ें- भैंस की ये Top 10 नस्लें बना देगी मालामाल

सब्सिडी पर मिलेंगे बीज

मध्य प्रदेश सरकार के मुताबिक, मिलेट मिशन (Millet Mission) पूरे प्रदेश में चलेगा. 2023-24 और 2024-25 दो वर्षों में 23 करोड़ 25 लाख रुपये  खर्च होंगे. इसके तहत किसानों को उन्नत प्रमाणित बीज सहकारी/शासकीय संस्थाओं से 80% अनुदान पर मिलेंगे.

किसानों को मिले रागी के बीज मिनीकिट

कृषि विभाग द्वारा जिले के आदिवासी बाहुल्‍य दूरस्‍थ ग्रामों के किसानों को मिलेट मिशन (Millet Mission) के तहत मोटे अनाजों के बीज मिनीकिट का वितरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में बालाघाट जिले के विकासखंड परसवाड़ा के ग्राम कोरजा, गरारीरबहेरा, सांडा, मजगांव आदि ग्रामों के बैगा कृषक एवं अन्य अनुसूचित जनजाति के कृषकों फ्री रागी (Ragi) के बीज मिनीकिट का वितरण किया गया. किसानों को बीज मिनीकिट वितरण के साथ ही रागी के अधिक उत्‍पादन के लिए मार्गदर्शन भी दिया गया.

ये भी पढ़ें- बिना खेती कमाई का मौका! सरकार देगी प्रति एकड़ ₹7000, 31 जुलाई तक करें आवेदन

रागी के फायदे

रागी (Ragi) सुपर फूड है, क्योंकि यह जरूरी पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है. यह होल ग्रेन अनाज है, जो ग्लूटेन फ्री है. रागी में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसमें Vitamin-D होता है, जिससे कैल्शियम का अवशोषण आसानी से होता है. रागी में पॉलीफेनोल्स और डाइटरी फाइबर पाये जाने एवं ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होने के कारण डायबिटीज के मरीजों के लिये भी यह अच्छा ऑप्शन है. रागी आयरन से भरपूर होने के कारण हीमोग्लोबिन को बढ़ाता है. यह एंटी एजिंग भी है. श्री अन्न 'रागी' एनर्जीदायक, पोषण से भरपूर, स्वास्थ्यवर्धन में सहायक अन्न है.

ये भी पढ़ें- कटहल की खेती से कमाएं लाखों, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें