Mandi News: मध्य प्रदेश के मंडी व्यापारियों को बड़ी खुशखबरी है. मंडी व्यापारियों को अब 30 साल तक के लिए लाइसेंस मिलेगा. इसके अलावा, मंडी ट्रेडर्स की फीस में भी कटौती की है. इससे प्रदेश के मंडी ट्रेडर्स लाभान्वित होंगे. इस संबंध में मंडी बोर्ड से जारी आदेश 24 फरवरी, 2024 से प्रभावी होगा.

65 हजार से ज्यादा ट्रेडर्स को राहत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह के निर्देश पर मंडी व्यापारियों के लाइसेंस की अवधि को बढ़ाने संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं. मंडी ट्रेडर्स को अब 30 वर्ष तक की अवधि के लिये लाइसेंस मिलेगा और फीस में भी कमी की गई है. मध्य प्रदेश के 65,000 से ज्यादा ट्रेडर्स को प्रत्येक 5 साल में लाइसेंस रिन्यू कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लाइसेंस फीस में भी बदलाव किए गए हैं. ट्रेडर्स लाइसेंस फीस को 25,000 रुपये से घटाकर 5,000 रुपये किया गया है. वहीं, सरकार ने प्रोसेसर मैन्युफैक्चरर के लाइसेंस पर लगने वाली 1 लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट को भी ख्तम कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: साल में 3 बार कर सकते हैं इस फूल की खेती, बीज और तेल बेचकर कमाएं तगड़ा मुनाफा

कल से शुरू होगा चना, मसूर और सरसों खरीद का रजिस्ट्रेशन

रबी सीजन की दलहन और तिलहन फसलों की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर है. मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) चना, मसूर और सरसों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन 20 फरवरी से शुरू करने वाली है. मसूर के लिए 37 जिलों में और सरसों की खरीद के लिए प्रदेश के 40 जिलों में रजिस्ट्रेशन होगा. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 10 मार्च 2024 तक है. 

ये भी पढ़ें- Business Idea: पोल्ट्री फार्म खोलने का सुनहरा मौका, सरकार दे रही ₹40 लाख की सब्सिडी, अभी करें आवेदन