Maharashtra Budget 2024: महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया. महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने विधानसभा में महाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया. राज्य सरकार का 1 ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य रखा गया है. महाराष्ट्र बजट (Maharashtra Budget) में कृषि विभाग को 3,650 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जबकि पशुपालन विभाग को 550 करोड़ रुपये दिए गए. राज्य सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की.

किसानों को दिन में बिजली दी जाएगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री ने कहा, महाराष्ट्र बजट में बकरी-भेड़ वराह योजना के तहत 129 प्रोजेक्ट्स प्रस्तावित किए गए हैं. इसके लिए अगले तीन वर्षों में 15,000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी. इसके अलावा, किसानों को दिन में बिजली दी जाएगी. वहीं, विदर्भ में सिंचाई के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. 1 लाख महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर और 37 हजार आंगनबाड़ियों के लिए सोलर एनर्जी (Solar Energy) का प्रावधान किया गया है. 

ये भी पढ़ें- Indian Railways से इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक में लगा 10% का अपर सर्किट, सालभर में दिया 225% रिटर्न

Rooftop Solar Scheme पर सब्सिडी

वित्त मंत्री के मुताबिक, रूफ टॉप सोलर योजना (Rooftop Solar Scheme) के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी.

महाराष्ट्र बजट के बड़े ऐलान (Maharashtra Budget 2024 Key Highlights)

  • राज्य में 18 छोटे औद्योगिक परिसर शुरू होंगे.
  • सामूहिक प्रोत्साहन योजना में 7,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया जाएगा.
  • विदर्भ में सिंचाई के लिए 2,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
  • प्रत्येक जिले में 1 लाख महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा.
  • अंतर्राष्ट्रीय कौशल विकास केंद्र और 2000 कौशल विकास केंद्र लॉन्च किए जाएंगे.
  • कौशलक्य विभाग को 807 करोड़ रुपये आवंटित किए गए.
  • लोनार, अजिंता, कलसुबाई, सागरी किलों में पर्यटन सुविधाएं स्थापित की जाएंगी.
  • कश्मीर और अयोध्या में महाराष्ट्र भवन की घोषणा हुई.
  • अजित पवार ने जमीन खरीदने का भी ऐलान किया. 

ये भी पढ़ें- Litchi Farming Tips: इस मौसम में लीची की करें खास देखभाल, इन तरीकों से करें कीटों की रोकथाम