Rice Bran Oil: इंडिया गेट ब्रांड (India Gate Brand) के तहत बासमती और नॉन-बासमती चावल (Basmati & Non-Basmati Rice) की मार्केटिंग करने वाली केआरबीएल लिमिटेड (KRBL Ltd) अगले साल तक चावल भूसी का तेल (Rice Bran Oil) पेश करके खाद्य तेल कारोबार (Edible Oil Business) में विविधता लाने की योजना बना रही है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी अपने प्रीमियम नॉन-बासमती चावल सेगमेंट का विस्तार करने पर भी नजर रख रही है और अगले डेढ़ साल में कर्नाटक और मध्य प्रदेश में दो प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाने के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केआरबीएल लिमिटेड (KRBL Ltd) के घरेलू कारोबार प्रमुख आयुष गुप्ता पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा, हम अन्य उत्पादों में विविधता ला रहे हैं. अब हम अगले वित्त वर्ष में स्वस्थ खाद्य तेलों विशेषकर राइस ब्रान ऑयल (Rice Bran Oil) कारोबार में उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केआरबीएल उस समय तक रिफाइनिंग को आउटसोर्स करेगी जब तक कि कंपनी एक निश्चित मात्रा के मामले में खुद को बाजार में स्थापित नहीं कर लेती.

ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला, इन किसानों को मिलेगा Interest Free Loan

सफोला और फॉर्च्यून को टक्कर देने की तैयारी

उन्होंने कहा कि Rice Bran Oil एक स्वास्थ्यवर्धक खाद्य तेल है और इस बाजार पर वर्तमान में दो प्रमुख ब्रांड सफोला और फॉर्च्यून का नियंत्रण है. गुप्ता ने कहा, यह एक चुनौती है जिसे हम ले रहे हैं. बोर्ड ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हम अब भी रिफाइनर का मूल्यांकन और खोज कर रहे हैं. उत्तर भारत में विकल्प उपलब्ध हैं, उदाहरण के लिए, एपी ऑर्गेनिक्स भारत के सबसे बड़े रिफाइनर में से एक है.

रोजाना 40 टन Rice Bran Oil का उत्पादन

उन्होंने कहा कि कंपनी तीन साल में 20,000 टन राइस ब्रान ऑयल (Rice Bran Oil) की बिक्री और 200 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रख रही है. पंजाब में धुरी राइस प्रोसेसिंग प्लांट में, कंपनी पहले से ही प्रतिदिन लगभग 40 टन कच्चे राइस ब्रान ऑयल का उत्पादन कर रही है.

ये भी पढ़ें- Litchi Farming Tips: इस मौसम में लीची की करें खास देखभाल, इन तरीकों से करें कीटों की रोकथाम

नॉन-बासमती राइस सेगमेंट में विस्तार पर जोर

नॉन-बासमती चावल (Non-Basmati Rice) सेगमेंट के विस्तार पर गुप्ता ने कहा कि कंपनी अगले डेढ़ साल में लगभग 200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ कर्नाटक (गंगावती) और मध्य प्रदेश (भोपाल के पास) में दो और नॉन-बासमती राइस प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा, वर्तमान में, दोनों स्थानों पर भूमि अधिग्रहण पूरा हो चुका है. प्रत्येक यूनिट में निवेश 75 से 100 करोड़ रुपये के बीच होगा. कंपनी ने वर्ष 2022-23 के दौरान गुजरात के कांडला में एक प्रोसेसिंग प्लांट के साथ नॉन-बासमती चावल सेगमेंट में प्रवेश किया था.

केआरबीएल लिमिटेड (KRBL Ltd) एक इंडियन राइस प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट कंपनी है और दुनिया की सबसे बड़ी चावल मिल निर्माता है. यह अपने इंडिया गेट ब्रांड (India Gate Brand) के बासमती चावल (Basmati Rice) के लिए जाना जाता है, जो भारत में सबसे अधिक बिकने वाला चावल ब्रांड है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan 16th Installment 2024: लाभार्थी किसान सावधान! ये दो चीजें भूले तो सरकार लिस्ट से हटा देगी नाम