Paneer Price Hike: टमाटर के बाद अब पनीर पर चढ़ा महंगाई का रंग, इतने रुपये हुआ महंगा
Paneer Price Hike: कामधेनु हितकारी मंच (Kamdhenu Hitkari Manch) ने पनीर (Paneer) की कीमत 25 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दी है. अब उपभोक्ताओं को कामधेनु पनीर के लिए 400 रुपये प्रति किलो चुकाने होंगे.
यह बढ़ोतरी पशुचारे की कीमतों में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए की गई है. (Image- Freepik)
यह बढ़ोतरी पशुचारे की कीमतों में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए की गई है. (Image- Freepik)
Paneer Price Hike: टमाटर के बाद अब पनीर पर महंगाई का रंग चढ़ा है. गाय का दूध (Cow Milk) और संबंधित दुग्ध उत्पाद बेचने वाले कामधेनु हितकारी मंच (Kamdhenu Hitkari Manch) ने पनीर (Paneer) की कीमत 25 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दी है. 4 जुलाई से उपभोक्ताओं को कामधेनु पनीर के लिए 400 रुपये प्रति किलो चुकाने होंगे और 200 ग्राम पनीर का पैकेट अब 5 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 80 रुपये में मिलेगा.
रोजाना 40,000 लीटर दूध की बिक्री
कामधेनु हितकारी मंच के अध्यक्ष नानक सिंह ने कहा कि संगठन ने दुग्ध उत्पादक परिवारों के हित को ध्यान में रखते हुए और घाटे को कम करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की है. यह मंच प्रतिदिन लगभग 40,000 लीटर दूध बेचता है.
ये भी पढ़ें- बारानी खेती के बारे में जानते हैं आप? नहीं तो फिर यहां जानें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह बढ़ोतरी पशुचारे की कीमतों में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए की गई है. उन्होंने बताया कि इस संस्था से 6,000 परिवार जुड़े हैं, जिनका भरण-पोषण दूध और पनीर से होता है.
यहां होती है दूध, पनीर की बिक्री
कामधेनु संस्था बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन, शिमला और चंडीगढ़ क्षेत्र में दूध, दही और पनीर की आपूर्ति करती है. इससे पहले फरवरी में कामधेनु हितकारी मंच (Kamdhenu Hitkari Manch) ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.
ये भी पढ़ें- Business Idea: सर्दी, गर्मी हर मौसम में हिट है ये बिजनेस, हर महीने 1 लाख की कमाई
टमाटर हुआ लाल
बारिश के कारण प्रमुख उत्पादक केंद्रों से सप्लाई बाधित होने की वजह से टमाटर की कीमतों (Tomato Price) में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र में टमाटर की खुदरा कीमतें 140 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- बकरी की ये 3 नस्लें आपको बना देगी मालामाल, हर महीने मोटा मुनाफा
06:59 PM IST