Farmers Loan Waiver: झारखंड के किसानों के लिए राज्य सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है. झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि राज्य सरकार ने 1.91 लाख से अधिक किसानों को राहत देने के प्रयास के तहत 2 लाख रुपये तक के एग्री लोन माफ करने का फैसला किया है. रांची में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मंत्री ने बैंकों से इस संबंध में प्रस्ताव पेश करने को कहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री ने कहा, किसानों द्वारा 31 मार्च, 2020 तक लिए गए 50,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक के लोन एकमुश्त निपटान के जरिए माफ किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 2021-22 में राज्य सरकार ने 50,000 रुपये तक के फसल लोन माफ (Crop Loan) करने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें- इस राज्य में मोटे अनाज की खेती करने के लिए सरकार दे रही ₹15 हजार, जानिए कैसे उठा सकते हैं योजना का फायदा

राज्य सरकार ने अपने वादे के मुताबिक ऐसे किसानों को राहत दी है, जो बैंक लोन की वजह से चिंता में डूबे हुए थे. झारखंड के करीब 4 लाख 73 हजार से ज्यादा किसानों के 50 हजार रुपए तक के लोन माफ किये जा चुके हैं. इस मद में सरकार द्वारा 1900 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि बैंकों को दी गयी है.

उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे राज्य सरकार को उन खातों को बंद करने का प्रस्ताव भेजें जो नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) बन गए हैं, ताकि किसान कर्ज मुक्त हो सकें