Jharkhand Budget 2024: किसानों का ₹2 लाख तक लोन होगा माफ, चंपई सरकार ने पेश किया ₹1.28 लाख करोड़ का बजट
Jharkhand Budget 2024: सरकार ने कृषि ऋण माफी योजना (Krishi Rin Mafi Yojana) के तहत सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने और राज्य खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 5 लाख अतिरिक्त लाभार्थियों को शामिल करने की घोषणा की.
(Image- PTI)
(Image- PTI)
Jharkhand Budget 2024: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने मंगलवार (27 फरवरी) को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.28 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. सरकार ने कृषि ऋण माफी योजना (Krishi Rin Mafi Yojana) के तहत सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने और राज्य खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 5 लाख अतिरिक्त लाभार्थियों को शामिल करने की घोषणा की. अगले वित्त वर्ष के लिए बजटीय अनुमान पिछले वार्षिक वित्तीय विवरण से 10% से अधिक है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार ने 2023-24 के लिए 1.16 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में कहा, मैं वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1,28,900 करोड़ रुपये का बजट सदन के पटल पर रखता हूं. हाल ही में गठित चंपई सोरेन (Champai Soren) सरकार का यह पहला बजट है. उरांव ने कहा, बजट गरीबों, किसानों, आदिवासियों और महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करेगा और राज्य के समग्र विकास को गति देगा.
ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला, इन किसानों को मिलेगा Interest Free Loan
झारखंड बजट के बड़े ऐलान
- सरकार ने छात्रों के समावेशी विकास के लिए 8,866 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ एक अलग ‘बाल’ बजट पेश किया, जो कुल अनुमान का हिस्सा है.
- उरांव ने कृषि ऋण माफी योजना (Krishi Rin Mafi Yojana) के तहत सीमा को मौजूदा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने की भी घोषणा की.
- ‘अबुआ आवास योजना’ के तहत सरकार ने 2024-25 में 3.50 लाख घर बनाने की योजना बनाई है.
- मंत्री ने राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या मौजूदा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने का भी प्रस्ताव रखा.
- केंद्र और राज्य खाद्य सुरक्षा योजनाओं के तहत, झारखंड सरकार ने दाल (Pulses) और चावल (Rice) के साथ सोयाबीन (Soybean) भी उपलब्ध कराने का फैसला किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- Maharashtra Budget 2024: महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए किए ये बड़े ऐलान, जानिए पूरी डीटेल
04:54 PM IST