Darjeeling Tea Industry: भारतीय चाय संघ (ITA) ने मुश्किलों में घिरे दार्जिलिंग चाय उद्योग को समर्थन देने के लिए केंद्र से वित्तीय सहायता की अपनी अपील दोहराई. आईटीए ने कहा कि घटती पैदावार और गिरती कीमतों के कारण दार्जिलिंग में स्थिति गंभीर है. ऐसे में वित्तीय राहत पैकेज के बगैर दार्जिलिंग चाय उद्योग (Darjeeling Tea Industry) का अस्तित्व खतरे में है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसने सरकार से मार्च, 2022 में वाणिज्य मामले पर संसदीय स्थायी समिति द्वारा अनुमोदित वित्तीय पुनरुद्धार पैकेज पर विचार करने और कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: किसानों के लिए बड़ा अपडेट; e-KYC करवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना अटक जाएगी 17वीं किस्त

आईटीए ने चाय बोर्ड के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति ने असम और पश्चिम बंगाल में चाय उत्पादन को प्रभावित किया है, जिससे उत्पादन में उल्लेखनीय कमी आई है.

आईटीए ने कहा कि जनवरी-दिसंबर, 2023 में भारत से चाय का निर्यात घटकर 22.79 करोड़ किलोग्राम रह गया जबकि वर्ष 2022 में 23.10 करोड़ किलोग्राम निर्यात किया गया था.