एग्री-ड्रोन (Agri-Drone) बनाने वाली आयोटेक वर्ल्ड एविगेशन ने कृषि क्षेत्र में मानव रहित हवाई वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये महाराष्ट्र के वसंतराव नाइक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ (VNMKV) के साथ समझौता किया है. न्यूज एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनी ने बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन (MoU) का उद्देश्य ड्रोन टेक्नोलॉजी में रिसर्च को आगे बढ़ाने के अलावा कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग के बारे में किसानों के बीच जागरूकता पैदा करना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समझौता ज्ञापन पर वीएनएमकेवी के कुलपति डॉ. इंद्र मणि जबकि स्टार्ट-अप IoTechWorld एविगेशन की ओर से कंपनी के को-फाउंडर और डायरेक्टर अनूप कुमार उपाध्याय ने हस्ताक्षर किए. पिछले महीने, वर्ष 2017 में बने कृषि स्टार्ट-अप, आयोटेक वर्ल्ड ने महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ (एक कृषि विश्वविद्यालय), राहुरी, महाराष्ट्र के साथ इसी तरह की साझेदारी की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें- New NPS Rule 2023: NPS से निकासी का बदल गया नियम, 1 अप्रैल से विड्रॉल के लिए अब ये डॉक्यूमेंट्स होंगे जरूरी

RPTO करेंगे डेवलप

उपाध्याय ने कहा कि दोनों पक्ष कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देंगे और वीएनएमकेवी विश्वविद्यालय में कृषि प्रशिक्षण केंद्र और रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (RPTO) विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे.

IoTechWorld के को-फाउंडर दीपक भारद्वाज ने कहा कि विश्वविद्यालयों के साथ गठजोड़ से कंपनी को ड्रोन तकनीक में और शोध करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि आईओटीटेकवर्ल्ड वीएनएमकेवी के साथ कृषि ड्रोन के लिए रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (RPTO) की स्थापना में तकनीकी भागीदार होगा. यह देश में ड्रोन पायलट की कमी को कम करने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- मशरूम की खेती ने संगीता को दी नई जिंदगी, अब हर महीने कर रहीं ₹40 हजार तक कमाई, जानिए सफलता की कहानी

स्टार्टअप का अपना रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (RPTO) है जहां किसानों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है. यह ड्रोन पायलट लाइसेंस प्राप्त करने में किसानों की मदद करता है.

ये भी पढ़ें- RBI ने इन 5 बैंकों पर लगाए प्रतिबंध, अब खाते से ₹5 हजार से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे ग्राहक

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फूलों की बागवानी से हर दो महीने में लाखों कमाता है ये किसान, सरकार की इस स्कीम का उठाया फायदा