Basmati Rice: दुनिया की सबसे बड़ी बासमती चावल निर्यातक केआरबीएल लिमिटेड (KRBL Ltd) ने अपने एक किलो पैकिंग वाले 'इंडिया गेट प्योजर बासमती राइस फीस्ट रोजाना सुपर वैल्यू पैक (10% एक्सट्र्रा)' को बाजार से वापस मंगाया है. इसमें तय सीम से ज्यादा कीटनाशक पाए जाने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है. 

तय सीमा से ज्यादा कीटनाशक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिया गेट बासमती राइस नाम से पैक्ड चावल बेचने वाली कंपनी केआरबीएल लिमिटेड (KRBL Ltd) ने एक किलो पैकिंग वाले चावल पैकेट बाजार से वापस मंगाए हैं. 'इंडिया गेट प्योजर बासमती राइस फीस्ट रोजाना सुपर वैल्यू पैक (10% एक्सट्र्रा)' में तय सीमा से ज्यादा कीटनाशक पाए जाने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan 18th Installment: लाभार्थी किसान सावधान! ये दो चीजें भूले तो लिस्ट से हट जाएगा नाम, नहीं मिलेंगे ₹2000

खाने से किडनी और लिवर पर पड़ सकता है असर

कंपनी के मुताबिक, इस पैकेट वाले चावल में थियामेथोक्सम व आइसोप्रोथियोलेन नामक दो कीटनाशक की मात्रा ज्यादा पाई गई है. इनके सेवन से किडनी और लिवर पर असर पड़ सकता है. 1.1 किग्रा वाले ये पैकेट जनवरी 2024 में पैक किए गए हैं और इनकी एक्सपायरी तारीख दिसंबर 2025 है. कंपनी के मुताबिक, जिन ग्राहकों ने इन्हें खरीदा है, वे तुरंत इसका उपयोग रोक दें. 

कंपनी ने क्या कहा?

केआरबीएल (KRBL) ने कहा, वह लगातार अपने उपभोक्ताओं को हाई क्वालिटी वाले उत्पाद प्रदान करता रहा है. वापस मंगाया गया स्टॉक एक ही बैच का था और एक ही दिन की पैकिंग का नतीजा था. जब हमें पता चला, तो हमने बैच की पहचान की और तुरंत वापस मंगाने की कार्रवाई की. हमने उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए अपनी आंतरिक उचित परिश्रम प्रक्रियाओं को भी सुदृढ़ किया.

ये भी पढ़ें- PM Kisan की 18वीं किस्त का इंतजार खत्म, 9.5 करोड़ किसानों के खातों में इस दिन आएंगे पैसे

हालांकि, चावल एक एग्री कमोटिडी है, कीटनाशक नियंत्रण खेत स्तर पर रहता है और एक इंडस्ट्री लीडर के रूप में हम अपने सभी सोर्सिंग क्षेत्रों में किसान समुदायों के लिए प्रभावी प्रशिक्षण और सहायता कार्यक्रमों के माध्यम से कीटनाशकों के उपयोग को कम करने के लिए किसानों, सरकार और नियामक निकायों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.

केआरबीएल में, हमारे उत्पादों की प्रोसेसिंग, एजिंग और पैकेजिंग के लिए उद्योग की बैस्ट प्रैक्टिस को लागू किया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया में हमारी सुविधाओं में किसी भी रसायन या कीटनाशक का उपयोग शामिल नहीं है. मजबूत प्रोटोकॉल और विश्वास पर आधारित विरासत के साथ, हम ऐसे प्रीमियम उत्पाद देने के लिए समर्पित हैं जो हमारे उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं के उच्चतम मानकों को पूरा करते हैं.