Natural Farming: राज्य कृषि विभाग की कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (ATMA) ने प्राकृतिक खेती (Natural Farming) के जरिये प्राप्त उपज मक्के की खरीद के लिए 3,000 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य की घोषणा की है. एटीएमए (बिलासपुर) के परियोजना निदेशक तपिंदर गुप्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी इस साल 3,000 रुपये प्रति क्विंटल पर मक्का खरीदेगी. एटीएमए के तहत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गयी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले में 6,438 किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है. इनमें से 5,505 किसानों का सितारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है. प्राकृतिक तरीके से उपजायी गई मक्का (Maize) इन्हीं किसानों से खरीदी जाएगी. गुप्ता ने कहा, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के सहयोग से चिन्हित स्थान पर मक्का की खरीद 25 अक्टूबर से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- खाली खेत से भी होगा मोटा मुनाफा, इस काम के लिए सरकार देगी 50% सब्सिडी, फटाफट उठाएं फायदा

धान फसल की खरीद शुरू

हिमाचल सरकार ने ऊना जिले में सरकारी एजेंसियों ने धान की खरीद शुरू कर दी है. हिमाचल प्रदेश सरकार धान की खरीद 31 दिसंबर तक करेगी. प्रदेश सरकार ने फसल का दाम 2,320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. यह खरीद जिले की तीनों मंडियों- रामपुर, टकारला और टाहलीवाल में होगी. खरीद केंद्र पर किसान की फसल की सफाई के बाद जांच की जाएगी. फसल में नमी की मात्रा 17% से अधिक नहीं होनी चाहिए.

गाय खरीदने के लिए मिलेगा 33 हजार रुपये का अनुदान

हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती (Natural Farming) करने वाले किसानों को गाय खरीदने के लिए 33,000 रुपये का अनुदान मिलेगा, साथ ही गौशाला का फर्श पक्का करने के लिए 8,000 रुपये की सब्सिडी भी मिलेगी. प्राकृतिक खेती में रासायनिक उर्वरकों और जहरीले कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती (Natural Farming) से पैदा होने वाली फसलें स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित होती हैं और इसमें खेती की लागत भी कम आती है. इस खेती को अपनाकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं तथा पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- गमले में उगाएं सब्जी और फल, सरकार से पाएं 7500 रुपये, जानिए सभी जरूरी बातें