Organic Maize: हिमाचल प्रदेश में ‘प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान’ योजना के तहत जैविक खेती से उपजा मक्का खरीदने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई. पहले दिन सरकार ने 295 किसानों से 528 क्विंटल मक्का खरीदा. एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतर बिक्री केंद्रों पर मक्का खरीदने की प्रक्रिया दोपहर 12 बजे के बाद ही शुरू हुई. उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिले में 115.67 क्विंटल, सिरमौर में 178 क्विंटल, मंडी में 43.96 क्विंटल, ऊना में 25.08 क्विंटल और सोलन में 45.26 क्विंटल मक्का खरीदा गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के उपनिदेशक मोहिंद्र सिंह भवानी ने बताया कि प्रथम चरण में किसानों से 508 टन मक्का खरीदा जाएगा तथा पहले दिन 528 क्विंटल मक्का खरीदा गया.

ये भी पढ़ें- ₹200 करोड़ की लागत से शुरू हुई पशुधन गणना, 2030 तक पशुओं को किया जाएगा रोग मुक्त

इसके लिए प्रदेश भर में प्राकृतिक खेती करने वाले 3,218 प्रमाणित किसानों का चयन किया गया है. प्रत्येक किसान से अधिकतम 20 क्विंटल मक्का खरीदा जाएगा. उपायुक्त अमरजीत सिंह के अनुसार हमीरपुर जिले में 30 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से लगभग 115.67 क्विंटल मक्का खरीदा गया.