8 अक्टूबर से शुरू होगा हरियाणा कृषि विकास मेला, एक ही जगह पर मिलेगी बीज से बाजार तक की सारी जानकारियां
8 से 10 अक्टूबर, 2023 तक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मेला ग्राउंड में हरियाणा कृषि विकास मेले-2023 का आयोजन किया जा रहा है.
Haryana Krishi Vikas Mela: हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर है. 8 अक्टूबर से तीन दिवसीय हरियाणा कृषि विकास मेला 2023 (Haryana Krishi Vikas Mela 2023) का आयोजन चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में किया जाएगा. कृषि मेले में बीज से बाजार तक की सारी जानकारियां एक ही जगह पर मिलेगी.
इस मेला में किसान भाइयों के लिए कृषि संबंधी सरकारी नीतियों, सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही मनोरंजन के कार्यक्रम और उपहार जीतने के कई मौके हैं. हरियाणा कृषि विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- 3 से 4 महीने में मालामाल बना देगी प्याज की ये टॉप 7 किस्में
कहां आयोजित होगा कृषि मेला
8 से 10 अक्टूबर, 2023 तक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मेला ग्राउंड में हरियाणा कृषि विकास मेले-2023 का आयोजन किया जा रहा है. मेला ग्राउंड, नज़दीक गेट नं. 3, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार. मेले की रोनक बढ़ाने के लिए सभी किसान भाई सादर आमंत्रित हैं.
मेले का मुख्य आकर्षण
- कृषि और औद्योगिक प्रदर्शनी
- फसल प्रतियोगिता
- मिट्टी व पानी के नमूनों की सामान्य शुल्क पर जांच
- खरीफ फसलों की नई किस्मों का प्रदर्शन
- खरीफ फलसों व सब्जियों के प्रमाणित बीजों की जानकारी एवं बिक्री
- हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम (बीन, जोगी, नगाड़ा, घुमर, फाग, भांगड़ा, जिंदवा)
Udyami Yojana: बिजनेस करने के लिए ₹10 लाख रुपये दे रही सरकार, 0% ब्याज पर ₹5 लाख तक लोन, 30 सितंबर तक मौका
किसानों के लिए लकी ड्रॉ जीतने का मौका
हरियाणा कृषि विकास मेले-2023 में किसानों को लकी ड्रॉ जीतने का मौका है. प्रगतिशील किसान सम्मानित किए जाएंगे. कृषि संबंधी उपकरणों, तकनीकों, इनोवेशन की प्रदर्शनी की जाएगी. वैज्ञानिक श्रीअन्न की खेती संबंधी जानकारी देंगे. नए बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनें, यंत्र व उनकी कार्य प्रणाली की जानकारी दी जाएगी. मेले में हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
यहां करें संपर्क
अधिक जानकारी के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा, विभागीय वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर विजिट कर सकते हैं