Farmers News: फरवरी महीने में क्या करें किसान? हरियाणा सरकार ने जारी की एडवाइजरी
हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी है. इसके मुताबिक, इस माह में किए जाने प्रमुख कृषि कार्यों पर जानकारी दी गई है.
Farmers News: खेती-बाड़ी के लिए फरवरी का महीना बहुत खास है. क्योंकि इस महीने रबी सीजन की फसलें पकनी शुरू हो जाती हैं. ऐसे में किसानों (Farmers) को अपनी फसलों का खास ध्यान रखना होता है, ताकि फसल के उत्पादन पर कोई असर न पड़े है. इसको ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी है. इसके मुताबिक, इस माह में किए जाने प्रमुख कृषि कार्यों पर जानकारी दी गई है.
बरसीम, रिजका और जई
- हरियाणा सरकार, कृषि और किसान कल्याण विभाग के मुताबिक, बरसीम, रिजका और जई की फसलों में जरूरत के अनुसार सिंचाई करें और सही अवस्था पर चारे की कटाई करते रहें.
- चारे की कटाई ओस सूखने के बाद करें. फालतू बरसीम और रिजका की 'हे' और जई की 'साइलेज' बना लें.
- अपने ट्यूबवैल के पानी की जांच करवाएं और भूमि खराब होने से बचाएं.
ये भी पढ़ें- ओल, हल्दी और अदरक की खेती से कमाई का बड़ा मौका, सरकार दे रही है बंपर सब्सिडी, जल्दी उठाएं फायदा
नेपियर (हाथी) घास
नई बीजने वाली फसलों में, खेत की तैयारी करके उसमें प्रति एकड़ लगभग 20 गाड़ी गोबर की खाद या कम्पोस्ट मिलाकर डालें.
आम, लीची और अमरूद को कीटों से बचाव के लिए करें छिड़काव, ट्रैप की खरीद पर 75% अनुदान दे रही सरकार