Foot and Mouth Disease: सरकार पशु उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 8 राज्यों में खुरपका-मुंहपका रोग (FMD) मुक्त क्षेत्र स्थापित करने की योजना बना रही है. पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सचिव अलका उपाध्याय ने पशु संक्रामक रोगों को प्राथमिकता देने के मुद्दे पर 30 अगस्त को संपन्न कार्यशाला में इस पहल की घोषणा की. कार्यशाला का आयोजन खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने विभाग के सहयोग से किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपाध्याय ने कहा, हमने राष्ट्रीय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 4 गंभीर बीमारियों- एफएमडी, पेस्ट डेस पेटिट्स रूमिनेंट्स (Peste des Petits Ruminants), ब्रुसेलोसिस (Brucellosis) और क्लासिकल स्वाइन फीवर (Classical Swine Fever) से निपटने में महत्वपूर्ण प्रगति की है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: 18वीं किस्त के चाहिए ₹2000 तो आज ही करवा लें e-KYC, जानें तरीके

उन्होंने कहा कि सरकार 8 राज्यों में एफएमडी मुक्त क्षेत्र स्थापित करने की योजना बना रही है, जहां उन्नत टीकाकरण प्रयास चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस रणनीतिक कदम से भारतीय पशु उत्पादों के लिए निर्यात अवसरों के विस्तार का मार्ग प्रशस्त होगा, जिससे देश की वैश्विक बाजार में उपस्थिति बढ़ेगी. तीन दिवसीय कार्यशाला में गंभीरता, संक्रामकता और राष्ट्रीय महत्व जैसे कारकों के आधार पर शीर्ष 20 पशु संक्रामक रोगों की प्राथमिकता वाली सूची तैयार की गई.

इस दौरान समन्वय, संचार, निगरानी और निरीक्षण, रोकथाम और नियंत्रण, चिकित्सा, तथा सामाजिक-आर्थिक और आकस्मिक योजना पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक कार्य योजना विकसित की गई.