Rice Export: भारत ने सोमवार को राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) के माध्यम से नामीबिया को 1,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की मंजूरी दी. हालांकि, घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए 20 जुलाई, 2023 से गैर-बासमती सफेद चावल (Non-Basmati White Rice) के निर्यात पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन विशेष अनुरोध पर कुछ देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा निर्यात की मंजूरी दी जाती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने कहा, एनसीईएल के माध्यम से नामीबिया को 1,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी जाती है. अप्रैल-मई में भारत का गैर-बासमती सफेद चावल का निर्यात 12.27 करोड़ डॉलर और पूरे 2023-24 के साल में 85 करोड़ 25.3 लाख डॉलर का हुआ था. 

ये भी पढ़ें- किसान ऑनलाइन बेच सकते हैं अपनी फसल, घर बैठे eNAM पर कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा प्रोसेस

देश ने इससे पहले भी नेपाल, कैमरून, कोट डी आइवर, गिनी, मलेशिया, फिलिपीन और सेशेल्स जैसे देशों को इस तरह के निर्यात की अनुमति दी है. एनसीईएल एक बहु-राज्य सहकारी समिति है. इसे देश की कुछ प्रमुख सहकारी समितियों द्वारा संयुक्त रूप से बढ़ावा दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- इस 'चमत्कारी' फल की कर ली खेती तो बदली जाएगी किस्मत, होगी लाखों की कमाई