Fertilizers Subsidy: सरकार ने रबी फसल सीजन (01.10.2024 से 31.03.2025 तक) के लिए फॉस्फेटिक और पोटाश (P&K) फर्टिलाइजर्स पर न्यूट्रिशन बेस्ड सब्सिडी (NBS) दरें तय करने के उद्देश्य से रसायन और उर्वरक मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके लिए सरकार रबी फसल सत्र 2024 में लगभग 24,475.53 करोड़ रुपये खर्च करेगी. रबी सीजन में गेहूं समेत अन्य फसलों की बुवाई के लिए किसानों को खाद की जरूरत होती है. ऐसे में किसानों को सस्ती कीमत पर खाद उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है.

फैसले से होने वाला फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार के इस फैसले से किसानों को रियायती, किफायती और उचित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. उर्वरकों और निविष्टियों की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में हालिया रुझानों को देखते हुए फॉस्फेटिक और पोटैसिक फर्टिलाइजर्स पर सब्सिडी को तर्कसंगत बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- PM Kisan 18th Installment: खाते में आने वाला है ₹2,000, तुरंत कर लें ये 3 काम

किसानों को सस्ती कीमतों पर इन उर्वरकों की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ रबी सत्र 2024 के लिए अनुमोदित दरों (01.10.2024 से 31.03.2025 तक लागू) के आधार पर फॉस्फेटिक और पोटैसिक उर्वरकों पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी.

रियायती दरों पर 28 ग्रेड के फॉस्फेटिक-पोटैसिक दे रही सरकार 

सरकार उर्वरक निर्माताओं/आयातकों के माध्यम से किसानों को रियायती दरों पर 28 ग्रेड के फॉस्फेटिक और पोटैसिक उर्वरक उपलब्ध करा रही है. ऐसे P&K उर्वरकों पर सब्सिडी 01. 04.2010 से पोषक तत्व आधारित सब्सिडी योजना द्वारा नियंत्रित होती है. सरकार अपने किसान हितैषी दृष्टिकोण के अनुरूप, देश के किसानों को किफायती मूल्यों पर पीएंडके उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

ये भी पढ़ें- रिकॉर्ड हाई बाजार में 10% उछला ये शेयर, FY25 में कंपनी को मिले ₹634 करोड़ के नए ऑर्डर

सरकार ने उर्वरकों और निविष्टियों यानी यूरिया, डीएपी, एमओपी तथा सल्फर की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में हालिया रुझानों को देखते हुए रबी 2024 के लिए फॉस्फेटिक और पोटैसिक (P&K) उर्वरकों पर 01.10.24 से 31.03.25 तक प्रभावी पोषक तत्व आधारित सब्सिडी योजना दरों को मंजूरी देने का फैसला किया है. उर्वरक कंपनियों को अनुमोदित और अधिसूचित दरों के अनुसार सब्सिडी प्रदान की जाएगी ताकि किसानों को सस्ते दामों पर उर्वरक उपलब्ध करायी जा सके.