Rice Export: अब इस देश को चावल भेजेगा भारत, 14 हजार टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की मंजूरी
Rice Export: NCEL के माध्यम से मॉरीशस को 14,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल निर्यात किए जाने की मंजूरी दी गई है.
Rice Export: सरकार ने मॉरीशस को 14,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल (Non-Basmati White Rice) के निर्यात की मंजूरी दे दी. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक नोटिफइकेशन में कहा कि राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) के माध्यम से मॉरीशस को 14,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल निर्यात किए जाने की मंजूरी दी गई है.
20 जुलाई, 2023 से एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध
सरकार ने घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए 20 जुलाई, 2023 से ही गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. लेकिन कुछ देशों को अनुरोध पर उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतें पूरा करने के लिए सरकार निर्यात की मंजूरी देती है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: किसानों के लिए बड़ा अपडेट; e-KYC करवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना अटक जाएगी 17वीं किस्त
इन देशों को भेजा जा चुका है गैर-बासमती सफेद चावल
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
इससे पहले भारत ने तंजानिया, जिबूती और गिनी-बिसाऊ सहित कुछ अफ्रीकी देशों को इस चावल के निर्यात की मंजूरी दी है. इसके अलावा नेपाल, कैमरून, कोटे डि-आइवरी, गिनी, मलेशिया, फिलिपीन और सेशेल्स जैसे देशों को भी गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की मंजूरी दी गई थी.
एनसीईएल (NCEL) कई राज्यों में सक्रिय एक सहकारी समिति है. इसे देश की कुछ प्रमुख सहकारी समितियों अमूल (Amul), इफको (IFFCO), कृभको और नैफेड (NAFED) के जरिये संयुक्त रूप से बढ़ावा दिया जाता है.
08:26 AM IST