Bharat Brand: खाने-पीने की चीजों की महंगाई से त्रस्त आम आदमी के लिए अच्छी खबर है. त्योहारी सीजन में महंगाई से राहत के लिए केंद्र सरकार बुधवार (23 अक्टूबर) से  रियायती दरों पर दाल, चावल, आटा आदि बेचेगी. ये खाद्य पदार्थ 'भारत ब्रांड' (Bharat Brand के तहत बेचे जाएंगे. ऐसे में लोगों को सस्‍ते में आटा, चावल और दाल मिल सकेंगे. 'भारत ब्रांड' में 2 नई वस्तुएं- चना साबुत और भारत मसूर दाल  जोड़ी गई हैं.

क्‍या होगी नई कीमतें?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'भारत ब्रांड' चरण 2 उत्पादों के लिए एमआरपी (MRP) प्रतिस्पर्धी और किफायती बनी हुई है, जिससे उपभोक्ताओं तक पहुंच सुनिश्चित हो रही है. 

  • भारत आटा: 10 किलो भारत आटे की एमआरपी रुपये 300 निर्धारित की गई है
  • भारत चावल: 10 किलोग्राम भारत चावल की एमआरपी रुपये 340 निर्धारित की गई है
  • चना दाल: 1 किलो चना दाल की एमआरपी रुपये 70/kg
  • साबुत चना: 1 किलो चने की एमआरपी 58 रुपये प्रति किलो निर्धारित
  • मूंग दाल: 1 किलो मूंग दाल की एमआरपी 107 रुपये
  • भारत मूंग साबुत: 1 किलोग्राम भारत मूंग साबुत की एमआरपी रुपये 93/kg
  • भारत मसूर दाल: 1 किलो भारत मसूर दाल की एमआरपी रुपये 89/kg

ये भी पढ़ें- Success Story: फौजी बना किसान, रिटायरमेंट के बाद शुरू की खेती, डेढ़ लाख लगाकर कमा लिया ₹10 लाख का मुनाफा

कहां से खरीद सकते हैं सस्‍ता अनाज?

उपभोक्ता मंत्रालय के अनुसार, किफायती दर पर 7 कमोडिटी की बिक्री बुधवार (23 अक्टूबर) से शुरू होगी. NCCF 4 राज्यों- दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में बिक्री शुरू करेगा. अगले 10 दिनों के भीतर देश भर में वितरण नेटवर्क का विस्तार करने की तैयारी है. पभोक्ताओं तक भारत ब्रांड के उत्पादों की पहुंच को और बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और खुदरा दुकानों के साथ बातचीत जारी है.

एनसीसीएफ, नेफेड और केंद्रीय भंडार प्रत्येक के लिए चने की आवंटित मात्रा 100,000 मीट्रिक टन है. मूंग के लिए आवंटित मात्रा एनसीसीएफ और नेफेड प्रत्येक के लिए 75,000 मीट्रिक टन और मसूर के लिए आवंटित मात्रा एनसीसीएफ के लिए 55,262 मीट्रिक टन और नेफेड के लिए 12,500 मीट्रिक टन है.

ये भी पढ़ें- रबी सीजन में सरसों की इन किस्मों की करें बुवाई, घर बैठे मंगाएं ऑनलाइन बीज, जानें खेती की तैयारी से लेकर सभी जरूरी बातें

NCCF ने भारत ब्रांड के चरण 1 में 285,782 मीट्रिक टन चना, 818 मीट्रिक टन मूंग दाल, 433,450.0045 मीट्रिक टन चावल और 392,731.291 मीट्रिक टन गेहूं बेचा है. एनसीसीएफ पूरे भारत में 28 शाखाओं, मोबाइल वैन, खुदरा दुकानों, किसान उत्पादक संगठनों (FPO) और समितियों के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से ब्रांड उत्पादों का वितरण करता है.