MSP: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने कहा है कि सभी रजिस्टर्ड किसानों को अब मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) पर सरकारी खरीद केंद्रों पर अपनी उपज (दलहन और तिलहन) बेचने के तीन दिनों के भीतर भुगतान मिल जाएगा. एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. 

3 दिनों के अंतर मिलेगा भुगतान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, सरकार ने किसानों से आग्रह किया है कि वे एमएसपी (MSP) पर दलहन (Pulses) और तिलहन (Oilseeds) बेचने के लिए खुद को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं, इससे बिक्री के तीन वर्किंग डे के भीतर उन्हें भुगतान सुनिश्चित हो सके.

ये भी पढ़ें- Success Story: 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद हर महीने 2 लाख की कमाई, जानिए बिजनेस आइडिया

25 अक्टूबर से दलहल-तिलहन की खरीदारी शुरू

उन्होंने आगे कहा कि किसानों के बैंक खाते (Bank Account) उनके आधार (Aadhaar) से जुड़े होने चाहिए और उन्हें अपने बैंक और आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा. सरकार ने 25 अक्टूबर से रजिस्टर्ड किसानों से दलहन और तिलहन की खरीद शुरू की और खरीद जनवरी 2024 तक जारी रहेगी.

उत्तर प्रदेश में दलहन और तिलहन की खेती मुख्य रूप से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के तहत आने वाले जिलों में की जाती है. तिलहन और दलहन का उत्पादन अपनी जरूरत से कम है और सरकार ने उत्पादन बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं.

ये भी पढ़ें- Subsidy News: ये फूल चमकाएंगे किसानों की किस्मत, खेती के लिए 70% सब्सिडी देगी सरकार