MSP: गुजरात के किसानों के लिए अच्छी खबर है. गुजरात सरकार ने 11 नवंबर से मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) पर मूंगफली, मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीद शुरू करने की घोषणा की है. कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि इसका उद्देश्य किसानों को समर्थन देना और उनकी उपज के लिए उचित मुआवजा सुनिश्चित करना है.

160 से अधिक केंद्रों पर खरीद शुरू होगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, 90 दिनों तक चलने वाली खरीद प्रक्रिया लाभ पंचम (Labh Pancham) के बाद शुरू होगी और इससे राज्य भर में बड़ी संख्या में किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है. मंत्री इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (PM-AASHA) के तहत राज्य भर में 160 से अधिक केंद्रों पर खरीद शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: 5 अक्टूबर को आने वाला है पैसा, बेनिफिशियरी लिस्ट से कहीं कट तो नहीं गया आपका नाम, ऐसे करें चेक

ई-समृद्धि पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

किसान 90 दिनों तक एमएसपी पर अपनी उपज बेच सकते हैं और उन्हें 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 के बीच ई-ग्राम केंद्रों के माध्यम से ई-समृद्धि पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.  केंद्र सरकार द्वारा 2024-25 खरीफ सीजन के लिए घोषित एमएसपी दरें मूंगफली 6,783 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग 8,682 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द 7,400 रुपये प्रति क्विंटल और सोयाबीन 4,892 रुपये प्रति क्विंटल हैं.

मंत्री ने कहा, पिछले साल सरकार ने पीएसएस योजना के तहत 61,372 किसानों से 671 करोड़ रुपये मूल्य की 1.18 लाख मीट्रिक टन से अधिक उपज खरीदी थी. राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारी की है कि इस साल एमएसपी खरीद से और भी अधिक किसान लाभान्वित हों.

ये भी पढ़ें- मक्के की खेत में बंपर मुनाफे के लिए करें इन किस्मों का चयन, जानिए कुछ खास वैरायटी की डीटेल

केंद्र सरकार ने इन फसलों की बढ़ाई MSP

इस बीच, केंद्र सरकार ने किसानों के लिए उचित और लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए 2024-25 विपणन सत्र के लिए खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ा दिया है. पिछले वर्ष की तुलना में MSP में सबसे बड़ी बढ़ोतरी तिलहन और दलहन के लिए हुई है, जिसमें सबसे अधिक 983 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी देखी गई है, इसके बाद तिल 632 रुपये प्रति क्विंटल और तुअर/अरहर 550 रुपये प्रति क्विंटल है.