किसानों को बंपर कमाई का मौका! मूंग बीज पर 75% सब्सिडी दे रही है ये राज्य सरकार, जानें कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
Moong Seed Subsidy: ग्रीष्मकालीन मूंग बीज (Moong Seed) पर राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 10 अप्रैल 2023 है. इसलिए जल्दी करें और मौके का फायदा उठाएं.
Moong Seed Subsidy: मूंग की खेती को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. कृषि और किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग बीज पर 75% की सब्सिडी मिलती है. मंगू लगाने का फायदा यह है कि खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ किसानों को अतिरिक्त कमाई भी बढ़ती है. ग्रीष्मकालीन मूंग बीज (Moong Seed) पर राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 10 अप्रैल 2023 है. इसलिए जल्दी करें और मौके का फायदा उठाएं.
कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार ने ट्वीट में कहा, ग्रीष्मकालीन मूंग बीज पर सरकार की ओर से आपको मिलता है 75% का अनुदान. पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023 है. मौके का लाभ उठाएं. जल्दी करें.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर नौकरी छोड़ बना किसान, 2 हजार लगाकर कमा लिया ₹2 लाख, जानिए कैसे किया कमाल
कितने एकड़ भूमि के लिए मिलेगी बीज सब्सिडी
कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार के मुताबिक, ग्रीष्मकालीन मूंग बीज पर 75% सब्सिडी दी जा रही है. एक किसान अधिकतम 3 एकड़ भूमि के लिए बीज सब्सिडी का फायदा उठा सकता है.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
सब्सिडी पर मूंग बीज पाने के लिए पंजीकरण रसीद सहित आधार कार्ड (Aadhaar Card), वोटर कार्ड (Voter Card) या किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए किसान भाई टोल फ्री नंबर 18001802117 या जिला कृषि उप-निदेशक से संपर्क करें या www.agriharyana.gov.in पर विजिट करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें