जरूरी खबर! आम की बढ़ेगी सेल्फ लाइफ, किसानों को मिलेंगे कैरेट, होगा मोटा मुनाफा
Mango Farming: बिहार सरकार आम की सेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए किसानों को प्लास्टिक कैरेट देगी. इससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा राज्य में मैंगो क्लब (Mango Club) बनाया जाएगा.
Mango Farming: आम की बागवानी करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर हैं. बिहार सरकार आम की सेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए किसानों को प्लास्टिक कैरेट देगी. इससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा राज्य में मैंगो क्लब (Mango Club) बनाया जाएगा. बिहार का आम देश और दुनिया में जाना जाएगा.
राज्य सरकार के मुताबिक, प्रदेश में आम की मार्केटिंग और प्रोसेसिंग की समस्याएं हैं. इसे दूर किया जाएगा. किसानों को बड़े पैमाने पर प्लास्टिक कैरेट उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि आम की सेल्फ लाइफ बढ़ सके. आने वाले दिनों में आम का बाजार भाव किसानों द्वारा तय किया जाएगा. आम के प्रोसेसिंग से संबंधित कंपनियां किसानों के पास आकर खड़ी रहेंगी.
ये भी पढ़ें- धान छोड़िए, ये फसल सिर्फ 2 महीने में बना देगी मालामाल
मैंगो क्लब में मिलेगी ये जानकारी
बिहार सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, राज्य में मैंगो क्लब बनाया जा रहा है. इससे सभी किसानों को जोड़ा जाएगा. आम के विकास के लिए एक पदाधिकारी को नामित किया जाएगा. आम के लिए बेहतर काम किया जाएगा. उत्पादन, मार्केटिंग, प्रोसेसिंग कर किसानों के उत्पाद राज्य के बाहर निर्यात किया जा सके.
आम महोत्सव में किसानों ने लिया हिस्सा
'आम महोत्सव' में राज्य के अलग-अलग जिलों के 605 आम उत्पादन किसानों और उद्यमियों ने हिस्सा लिया. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर रिसर्च (बेंगलुरु), सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ सब ट्रॉपिकल हॉर्टिकल्चर (लखनऊ), बिहार कृषि विश्वविद्याल (सबौर, भागलपुर) और डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने आम के उत्पादन, प्रोसेसिंग और स्टोरेज के संबंध में नयी-नयी तकनीकी की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- Agri Business: शुरू करें तुलसी की खेती, 3 महीने में हो जाएंगे मालामाल
बागों के जरिए कमाई बढ़ाएं किसान
बिहार के किसान फलों में ऊंची कीमत वाले फल जैसे सेब, स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट आदि की खेती कर रहे और अच्छी आमदनी पा सकते हैं. आम फसल आम लोगों के पोषण सुरक्षा, पारिवारिक आमदनी के स्रोत के साथ बिजनेस का प्रमुख उत्पाद है. नए बगीचे की स्थापना के साथ आज जरूरी है कि किसान पुराने बागों का भी जीर्णोद्धार करें और बगीचे को स्वस्थ व उपजाऊ बनाएं. प्रमुख फलों के साथ पारंपरिक फल बेल, जामुन, कटहल, आंवला, बेर भी लगाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें