Nano NPK Fertilizers: खेती-किसानी करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. नैनो लिक्विड यूरिया (Nano Liquid Urea) और नैनो लिक्विड डीएपी (Nano Liquid DAP) लाने वाली प्रमुख उर्वरक कंपनी इफको (IFFCO) ने अब नैनो एनपीके (Nano NPK) पोषक तत्व विकसित किया है और इसे बाजार में लाने के लिए सरकार की मंजूरी मांगी है. कंपनी इसका उत्पादन अपनी कांडला इकाई में करेगी. 

इतनी होगी कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इफको के मैनेजिंग डायरेक्टर यू एस अवस्थी ने कहा कि सहकारी संस्था इफको सरकार से जरूरी मंजूरी के बाद नैनो एनपीके (Nano NPK) उत्पाद पेश करेगी, जो दाने के रूप में है.  अवस्थी ने कहा कि इफको इस उत्पाद को 5 किग्रा के बैग प्रति 950 रुपये में बेचेगी. इससे यूरिया और डाय-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) की खपत में काफी कमी आएगी.

ये भी पढ़ें- इंजीनियर बना किसान! ₹15 लाख की नौकरी छोड़ अपनाई जैविक खेती, सालाना ₹1.5 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर

उन्होंने कहा कि सितंबर में, इफको ने अपने दो नए अभिनव उत्पादों नैनो लिक्विड यूरिया (Nano Liquid Urea) और नैनो लिक्विड डीएपी (Nano Liquid DAP) पर वर्ष 2017 से लगभग 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. उन्हें उम्मीद है कि किसान अगले दो-तीन साल में इन प्रमुख पोषक तत्वों को बड़े पैमाने पर फायदा उठाएंगे.

नैनो यूरिया-नैनो डीएपी की कीमत

इफको ने जून 2021 में दुनिया का पहला ‘नैनो लिक्विड यूरिया’ (Nano Liquid Urea) उर्वरक पेश किया. इसके बाद, यह अप्रैल 2023 में नैनो-डीएपी उर्वरक लेकर आया. नैनो यूरिया (Nano Urea) 500 मिली की एक बोतल लगभग 240 रुपये जबकि नैनो लिक्विड डीएपी (Nano Liquid DAP) 600 रुपये प्रति बोतल पर उपलब्ध है.