प्याज के बाद अब लहसुन की कीमतों में लगी आग, 400 रुपये किलो पहुंचा भाव, एक महीने में दाम करीब दोगुने हुए
Garlic Price Hike: प्याज के बाद लहसुन के दाम (Garlic Price) में आग लगी है. रिटेल मार्केट में लहसुन के दाम 300 से 400 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. एक महीने में लहसुन के दाम करीब दोगुने हो गए हैं.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Garlic Price Hike: प्याज के बाद लहसुन के दाम (Garlic Price) में आग लगी है. रिटेल मार्केट में लहसुन के दाम 300 से 400 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. एक महीने में लहसुन के दाम करीब दोगुने हो गए हैं. महीनेभर पहले रिटेल भाव 200 से 250 रुपये प्रति किलो था. इस साल लहसुन की फसल खराब होने की वजह से भाव बढ़ रहे हैं. फसल खराब होने से सप्लाई में कमाई आई है और मांग बढ़ गई है. इसका असर लहसुन के दाम पर पड़ा है.
क्यों बढ़ रहे लहसुन के दाम
लहसुन की कीमतें बढ़ने की दो वजह हैं. पहला- खराब मौसम से लहसुन की फसल को नुकसान पहुंचा है. इसकी फसल खराब हुई है. दूसरा वजह है कि कम उत्पादन से मंडियों में लहसु नकी सप्लाई में भारी कमी आई है, जिससे इसके भाव बढ़ गए हैं. बता दें कि नासिक और पुणे में लहसुन का उत्पादन ज्यादा होता है. नई फसल को बाजार में आने में अभी समय लगेगा. ऐसे में तब तक कीमतें ऊंची रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- सरकार ने तेल रहित चावल की भूसी पर Export Ban अगले साल मार्च तक बढ़ाया, पशुचारे की बढ़ती कीमतों पर लगेगी लगाम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लहसुन की कमी के कारण, पिछले कुछ हफ्तों में इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. व्यापारियों का मानना है कि यह स्थिति जल्दी सुधरने की संभावना नहीं है. लहसुन की कीमतों में अभी भी कोई कमी नहीं है. लहसुन के भाव बढ़ने से ग्राहकों का बजट बिगड़ गया है.
जी न्यूज के मुताबिक, थोक बाजार में लहसुन की आवक कम हो गई है. पहले हर दिन 25 से 30 वाहन लहसुन लेकर आते थे, लेकिन अब केवल 15 से 20 वाहन ही आ रहे हैं. दक्षिणी राज्यों से तो लहसुन की आवक लगभग बंद हो गई है. एपीएमसी व्यापारियों के मुताबिक, ऊटी और मालापुरम से लहसुन की आपूर्ति में भारी गिरावट आई है. इससे महंगाई बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- कम लागत में चाहिए गेहूं का बंपर उत्पादन तो इस तकनीक से करें बुवाई, मिलेगा ज्यादा मुनाफा
03:32 PM IST