आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार करेगी 10.13 लाख टन गेहूं की खुले बाजार में ब्रिकी, कल होगा ई-ऑक्शन
Wheat e-auction: भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने गेहूं और आटा की कीमतों पर लगाम लगाने के सरकार के प्रयासों के तहत बुधवार को होने वाली ई-नीलामी (e-Auction) के छठे दौर में थोक उपभोक्ताओं को 10.13 लाख टन गेहूं बेचने की योजना बनाई है.
Wheat e-auction: सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने गेहूं और आटा की कीमतों पर लगाम लगाने के सरकार के प्रयासों के तहत बुधवार को होने वाली ई-नीलामी (e-Auction) के छठे दौर में थोक उपभोक्ताओं को 10.13 लाख टन गेहूं बेचने की योजना बनाई है. केंद्र ने कीमतों को नियंत्रित करने के लिए 50 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचने की घोषणा की है. इसमें से 45 लाख टन आटा मिलों सहित थोक उपभोक्ताओं को बेचा जाना तय किया गया है.
15 मार्च को होगी छठे दौर की ई-नीलामी
भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने अब तक आयोजित पांच दौर की ई-नीलामी में थोक उपभोक्ताओं को 28.85 लाख टन गेहूं बेचा है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक, एफसीआई 15 मार्च को होने वाली छठे दौर की ई-नीलामी में थोक उपभोक्ताओं को 10.13 लाख टन गेहूं बेचेगा.
ये भी पढ़ें- US के Banking Crisis से सीखने, सतर्क रहने की जरूरत, गिरावट में निवेश के मौके तलाशें- रामदेव अग्रवाल
एफसीआई अपने 620 डिपो से गेहूं की बिक्री करेगा. पिछले दौर में एफसीआई ने ओपन मार्केट सेल्स स्कीम (OMSS) के तहत आटा मिलों सहित थोक उपभोक्ताओं को 5.39 लाख टन गेहूं बेचा था. अधिकारी ने कहा कि खुले बाजार में गेहूं की बिक्री से देश में गेहूं और आटे की कीमतों में कमी लाने में मदद मिली है.
चौथी नीलामी में 5.40 लाख मीट्रिक टन गेहूं बिका
1 मार्च को चौथी ई-नीलामी आयोजित की गई थी. इस दौरान, कुल 11.57 लाख मीट्रिक टन गेहूं की पेशकश की गई और 23 राज्यों में 1049 बोली लगाने वालों को 5.40 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचा गया. चौथी ई-नीलामी में प्राप्त अखिल भारतीय भारित औसत बिक्री मूल्य के मुकाबले 2193.82 रुपये/क्विंटल के भंडार को अखिल भारतीय भारित औसत आरक्षित मूल्य 2137.04 रुपये/क्विंटल के दाम पर बेचा गया.
चौथी ई-नीलामी में 100 से 499 मीट्रिक टन गेहूं की अधिकतम मांग हुई थी, जिसके बाद 500-999 मीट्रिक टन की मात्रा और फिर 50-100 मीट्रिक टन की मांग की गई थी. कुछ बोलियां एक बार में 3000 मीट्रिक टन गेहूं की अधिकतम मात्रा के लिए भी लगाई गई थीं.
ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना, आपको आया है कॉल या SMS तो फटाफट जाएं ब्रांच, वरना...
2200 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे आया भाव
पहली नीलामी 1 और 2 फरवरी 2023 को आयोजित हुई थी, जिसमें 9.13 लाख मीट्रिक टन गेहूं 1016 बोलीदाताओं को 2474 रुपये प्रति क्विंटल के औसत मूल्य पर बेचा गया था. 15 फरवरी 2023 को संपन्न हुई दूसरी नीलामी के दौरान 3.85 लाख मीट्रिक टन गेहूं की मात्रा 1060 बोलीदाताओं को 2338 रुपये/क्विंटल के औसत मूल्य पर बेची गई.
इसके बाद 5.07 लाख मीट्रिक टन गेहूं तीसरी ई-नीलामी के माध्यम से 875 सफल बोलीदाताओं को विक्रय किया गया, जिसका भारित औसत मूल्य 2173 रुपये/क्विंटल था. नीलामी के दौरान प्राप्त हुई कुल कीमत बताती है कि बाजार मंदा हो गया है और यह औसतन 2200 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे है.
ये भी पढ़ें- SBI के करोड़ों ग्राहकों को झटका, फिर महंगा हुआ कर्ज, बढ़ जाएगी होम लोन की EMI
तीसरी ई-नीलामी तक 18 लाख मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक बेचा जा चुका है, जिसमें से 28.02.2023 तक 14.35 लाख मीट्रिक टन उठा लिया गया है. चौथी ई-नीलामी के बाद खुला बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के तहत बेचे गए गेहूं की कुल मात्रा 45 लाख मीट्रिक टन के कुल आवंटन के मुकाबले 23.47 लाख मीट्रिक टन हो गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)