Aroma Mission: सरकार के ‘अरोमा मिशन’ (Aroma Mission) की वजह से किसानों की आय (Farmers Income) दोगुनी से अधिक हो गई है. काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) की महानिदेशक एन कलाईसेल्वी ने यह बात कही. कलाईसेल्वी ने CSIR के 82वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों के बारे में मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएसआईआर किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में काम कर रहा है. अरोमा मिशन (Aroma Mission) के तहत किसानों की आय 2.5 गुना बढ़ी है.

क्या है अरोमा मिशन?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरोमा मिशन को ‘बैंगनी क्रांति’ (Purple Revolution) के नाम से भी जाना जाता है. योजना जम्मू-कश्मीर में लागू की गई है. इसका उद्देश्य सुगंधित फसलों (Aromatic Crops) की खेती में लगे किसानों के लिये ग्रामीण रोजगार पैदा करना है. मिशन का उद्देश्य सुगंधित तेलों और अन्य सुगंधित उत्पादों के विनिर्माण में उद्यमिता को बढ़ावा देना और आवश्यक तथा सुगंधित तेलों के आयात को कम करना है.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में कमाई कराएगी ये फसल, अभी कर लें बुवाई

किसानों को दी जा रही ट्रेनिंग

कलाईसेल्वी ने कहा कि ‘पर्पल यानी बैंगनी क्रांति’ के तहत लेमनग्रास (Lemon Grass) का निर्यात 600 गुना बढ़ गया है. किसानों को न केवल बीज और पौधे उपलब्ध कराये गये हैं, बल्कि खेती की प्रक्रिया भी सिखाई गई है. केवल किसानों को ही नहीं, बल्कि उनके परिवारों को भी खेती के गुर सिखाये जा रहे हैं. पूरे परिवार का हाथ थामते हैं और वैज्ञानिक अब प्रयोगशाला में बैठकर निगरानी नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार का बड़ा फैसला, तूर और उड़द दाल पर स्टॉक लिमिट को 31 दिसंबर तक बढ़ाया

उन्होंने कहा, वैज्ञानिक अब किसानों तक पहुंच रहे हैं. वे धान के खेत या उस क्षेत्र में भी जाते हैं जहां फसल या पौधे उगाये जाते हैं और कटाई के बाद भी किसानों को जो भी मदद की जरूरत होती है, वैज्ञानिक उन्हें प्रदान करते हैं.