Edible oils import: सितंबर में भारत का खाद्य तेलों का आयात सालाना आधार पर 29% घटकर 10,64,499 टन रह गया. कच्चे और रिफाइंड पाम तेल का आयात कम रहने से खाद्य तेल आयात में गिरावट आई है. उद्योग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. पिछले साल इसी महीने में खाद्य तेलों का आयात 14,94,086 टन था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) ने शुक्रवार को सितंबर के लिए वनस्पति तेलों (खाद्य और अखाद्य दोनों) के आयात के आंकड़े जारी किए. सितंबर में अखाद्य तेलों का आयात सालाना आधार पर 57,940 टन से घटकर 22,990 टन रह गया.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार किसानों को एग्री मशीन खरीद पर दे रही भारी सब्सिडी, बुकिंग शुरू, 23 अक्टूबर तक आवेदन का मौका

आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में वनस्पति तेलों का आयात एक साल पहले के 15,52,026 टन की तुलना में 30% घटकर 10,87,489 टन ​​रह गया. एसईए के आंकड़ों से पता चला कि खाद्य तेल श्रेणी में कच्चे पाल तेल का आयात इस साल सितंबर में घटकर 4,32,510 टन रह गया, जो पिछले साल इसी महीने में 7,05,643 टन था. दूसरी ओर रिफाइंड पाम तेल का आयात 1,28,954 टन से घटकर 84,279 टन रह गया. कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात भी 3,00,732 टन से घटकर 1,52,803 टन रह गया.

एसईए (SEA) ने आयात में गिरावट का कारण जुलाई-अगस्त के दौरान अधिक आयात और मांग में कमी को बताया. ऐसे में बंदरगाहों पर स्टॉक बढ़ गया. इसके अलावा, कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण आयातक सतर्क हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- किसानों को गाय खरीदने के लिए ₹33 हजार देगी ये सरकार, साथ ही गौशाला का फर्श पक्का करने के लिए मिलेंगे ₹8 हजार

भारत इंडोनेशिया और मलेशिया से पाम ऑयल और ब्राजील और अर्जेंटीना से सोयाबीन ऑयल आयात करता है. भारत की खाद्य तेलों की 50% से अधिक मांग आयात के माध्यम से पूरी होती है. हाल ही में, सरकार ने खरीफ (गर्मियों में बोई जाने वाली) फसलों की कटाई के बीच किसानों के हितों की रक्षा के लिए खाद्य तेलों पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है.