Dev Loan Yojana: किसानों और पशुपालकों को फंड मुहैया कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में, राजस्थान सरकार ने गाय-भैंस पालकों को सशक्त बनाने के लिए 'देव ऋण योजना' (Dev Loan Yojana) चला रही है. इसके तहत पशुपालकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है. हाल ही में पशुपालकों के लिए संचालित देव ऋण योजना के 'लोगो' का अनावरण किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बालोतरा जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने जिले में पशुपालकों के लिए संचालित 'देव ऋण योजना' के लोगो का अनावरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देव ऋण योजना से पशुपालक सशक्त बनेंगे. पशुपालको को मिलने वाले लोन से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. साथ ही रोजगार के नये अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. इस दौरान उन्होंने 'देव ऋण योजना' (Dev Loan Scheme) के लोगों का विमोचन कर लाभार्थियों से संवाद किया.

ये भी पढ़ें- इस राज्य में धान की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को दी जा रही रियायतें, खरपतवार हटाने के लिए मिलते हैं इतने रुपये

1,60,000 रुपये का मिलेगा लोन

उन्होंने कहा कि देव ऋण योजना से जिसके प्रथम चरण में जिले में बालोतरा जिले में पशुपालकों की स्थिति में सुधार होगा. योजना के तहत ऐसे 3011 परिवारों को लोन योजना लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिनके पास 50 या इससे अधिक पशु हैं. जिले में नवाचार के तहत 50 या इससे अधिक पशु रखने वाले पशुपालक परिवारों को 'देव ऋण योजना' के तहत 1,60,000 रुपये आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है.

देव ऋण योजना का उद्देश्य

गरीब, विशेष पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक पशुपालकों को प्राथमिकता के साथ उनकी जीवन शैली में सुधार, आत्मविश्वास जागृत करने एवं आर्थिक स्वावलम्बन प्रदान करने के साथ बैंको के प्रति रुझान पैदा करना और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देना है.

योजना की खासियतें

  • इस योजना के तहत चिन्हित परिवारों को 1,60,000 रुपये प्रति परिवार एकमुश्त लोन मंजूर कर दिलाया जाएगा.
  • मंजूर लोन पर 4 फीसदी वार्षिक ब्याज दर देय होगी.
  • इस योजना के तहत चिन्हित परिवारो को भूमि रहन / गिरवी नहीं रखनी पड़ेगी यानी बिना भूमि रहन/गिरवी रखे लोन मंजूर किया जाएगा.
  • पशुओं का बीमा भी नहीं करवाना है और पशुओं के टैग भी नहीं लगवाना है.
  • इसके तहत चिन्हित परिवार जो वर्तमान में केसीसी लोन (KCC Loan) पा रहे हैं, वह परिवार भी इस योजना का फायदा उठा सकते है.