Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि, सभी पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए लगातार घोषणा कर रही है. कांग्रेस ने महिलाओं और युवाओं के बाद अब किसानों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की है. इसमें MSP का कानून लाने से लेकर ऋण माफी आयोग बनाने का वादा शामिल है. राहुल गांधी ने अपने X पर पोस्ट लिखा है कि, 'कांग्रेस आपके लिए 5 ऐसी गारंटियां लेकर आई है जो आपकी सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी.'

Lok Sabha Elections 2024: स्वामीनाथन आयोग के फॉर्मूले के तहत मिलेगी MSP, बनेगा कृषि ऋण माफी आयोग  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी ने अपनी पांच गारंटी की घोषणा करते हुए लिखा, 'MSP को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत कानूनी दर्ज़ा देने की गारंटी.  किसानों के ऋण माफ़ करने और ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी ‘कृषि ऋण माफ़ी आयोग’ बनाने की गारंटी. बीमा योजना में परिवर्तन कर फसल का नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने की गारंटी. किसानों के हित को आगे रखते हुए एक नई आयात-निर्यात नीति बनाने की गारंटी.'

Lok Sabha Elections 2024: कृषि समाग्रियों से हटेगा GST, महिलाओं को भी दी थी पांच गारंटी

बकौल राहुल गांधी, ' कृषि सामग्रियों से GST हटा कर किसानों को GST मुक्त बनाने की गारंटी.देश की मिट्टी को अपने पसीने से सींचने वाले किसानों के जीवन को खुशहाल बनाना ही कांग्रेस का लक्ष्य है. यह पांच ऐतिहासिक फैसले उसी दिशा में बढ़ाए गए कदम.भारत की कृषि व्यवस्था में ‘समृद्धि का सूरज’ उगने वाला है.' आपको बता दें कि राहुल गांधी ने इससे पहले महिलाओं को पांच गारंटी दी थी. इसमें महालक्ष्मी, आधी आबादी, पूरा हक, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री, सावित्री बाई फुले छात्रावास शामिल है.

Lok Sabha Elections 2024: महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब महिलाओं को हर साल मिलेंगे 1 लाख रुपए

महालक्ष्मी में सबसे गरीब परिवारों की एक महिला को हर वर्ष 1 लाख रुपए की गारंटी, आधी आबादी, पूरा हक में केंद्र सरकार में सभी नई भर्तियों का आधा हिस्सा महिलाओं के लिए आरक्षित करने की गारंटी. शक्ति का सम्मान में आशा, आंगनवाड़ी और मिड-डे मील बनाने वाली महिलाओं के वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना करने की गारंटी. अधिकार मैत्री में सभी पंचायत में एक अधिकार मैत्री की नियुक्ति की गारंटी, जो महिलाओं को जागरूक कर उन्हें उनके कानूनी अधिकार दिलाने में मदद करेंगे. 

कांग्रेस ने बताया सावित्री बाई फुले छात्रावास के तहत देश में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल की संख्या दोगुनी कर, हर जिले में कम से कम एक हॉस्टल सुनिश्चित करने की गारंटी है.