CM Mohan Yadav Cabinet Decisions: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में किसानों के लिए बड़े ऐलान हुए. मोहन कैबिनेट ने किसानों को गेहूं की खरीद पर 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने को मंजूरी दी है. समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी के लिए कैबिनेट ने 30,000 करोड़ के बजट को मंजूरी दी.

इस भाव पर होगी गेहूं की खरीदी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसानों के लिए मोहन सरकार का बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी पर 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देगी. एमपी में फिलहाल 2,275 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदा जा रहा है. अब सरकार 2,400 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीदेगी. इसके अलावा, किसानों को खाद वितरण के लिये सहकारी संस्थाओं को नोडल एजेंसी बनाया गया.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! मूंग के बीज पर 75% सब्सिडी दे रही ये सरकार, नोट कर लें अंतिम तारीख

मोहन कैबिनेट के फैसले

  • नीमच और सिंगरौली मेडिकल कॉलेज के लिए 1200 करोड़ रुपये की मंजूरी.
  • एमपी के सभी मेडिकल कॉलेजों के पास नर्सिंग कॉलेज भी खोले जाएंगे.
  • 192 करोड़ रुपये का बजट मेडिकल कॉलेजों के पास नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए बजट मंजूर.
  • उज्जैन में 600 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज और 100 बिस्तरों का अस्पताल खुलेगा, सिंहस्थ को लेकर सरकार फैसला.
  • सभी जिला अस्पतालों के पास शव वाहन होंगे.
  • आयुष्मान कार्ड धारकों को एमपी में मुफ्त एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी.