घर की छत पर बागवानी के लिए 75% अनुदान दे रही सरकार, जानें कैसे करें आवेदन
Chhat Par Bagwani Yojana: बिहार सरकार कृषि विभाग ने छत पर बागवानी के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए योजना मंजूर की है. इस योजना के तहत लाभुकों को 75 फीसदी अनुदान मिलेगा.
Chhat Par Bagwani Yojana: छत पर फल, सब्जी-फूल और औषधीय पौधे की बागवानी कर सकते हैं. छत पर गमले और फार्मिंग बेड में सब्जी और फूल लगा सकते हैं. बिहार सरकार कृषि विभाग ने छत पर बागवानी के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए योजना मंजूर की है. इस योजना के तहत लाभुकों को 75 फीसदी अनुदान मिलेगा.
इन शहरों के लोग उठा सकते हैं फायदा
इस योजना का फायदा पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया के शहर के लोग ले सकते हैं. पटना में पटना सदर, फुलवारी, दानापुर और खगौल के लोगों को मिलेगा. योजना के लिए विभाग ने 1.91 करोड़ की राशि मंजूर की है. कोई भी व्यक्ति अधिकतम 5 यूनिट यानी 150 गमला पौधा सहित ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इसकी खेती बनाएगी मालामाल, एक बार लगाएं जिंदगीभर मुनाफा कमाएं, सरकार से भी पाएं 50% सब्सिडी
कितनी मिलेगी सब्सिडी
30 गमलों में मिट्टी और पौधा के साथ लागत यूनिट 10,000 रुपये है. इसमें लाभुक को 7,500 रुपये अनुदान मिलेगा. यानी लाभुक 2,500 रुपये खर्च कर 30 गमले में पौधा लगवा सकते हैं. वहीं फार्मिंग बेड योजना की प्रति यूनिट लागत 50,000 रुपये है. इस पर लाभुक को 37,500 रुपये अनुदान दो किस्तों में मिलेगा.
कहां करें आवेदन
अहप आप भी बिहार में रहते हैं और छत पर बागवानी के शौकीन हैं तो इस योजना का फायदा उठा सकते. इसके लिए बिहार बागवानी विभाग की ऑफिशियल साइट पर https://horticulture.bihar.gov.in पर क्लिक करना होगा. यहां Dashboard पर 'छत पर बागवानी' के आवेदन लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरकर अपने डोक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 18th Installment: खाते में आने वाला है ₹2,000, तुरंत कर लें ये 3 काम