Budget 2024: किसानों को आसानी से मिलेगा लोन, कर्ज देने के लिए सरकार बढ़ा सकती है एग्री क्रेडिट टारगेट
Budget 2024: चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार का एग्री-क्रेडिट लक्ष्य 20 लाख करोड़ रुपये है.
Budget 2024: सरकार आगामी अंतरिम बजट (Interim Budget) में अगले वित्त वर्ष के लिए एग्री लोन लक्ष्य को 22-25 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने की घोषणा कर सकती है. साथ ही यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक पात्र किसान की इंस्टीट्यूशनल क्रेडिट तक पहुंच हो. सूत्रों ने यह जानकारी दी. चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार का एग्री-क्रेडिट लक्ष्य 20 लाख करोड़ रुपये है.
रियायती दर पर ₹3 लाख तक लोन
वर्तमान में, सरकार सभी वित्तीय संस्थानों के लिए 3 लाख रुपये तक के शॉर्ट-टर्म एग्री लोन पर 2% की ब्याज छूट प्रदान करती है. इसका मतलब है कि किसानों को प्रति वर्ष 7% की रियायती दर पर 3 लाख रुपये तक का एग्री लोन मिल रहा है. समय पर भुगतान करने वाले किसानों को प्रति वर्ष 3% की अतिरिक्त ब्याज छूट भी प्रदान की जा रही है. किसान लॉन्गटर्म लोन भी ले सकते हैं लेकिन ब्याज दर बाजार दर के अनुसार होती है. सूत्रों ने कहा कि वित्तवर्ष 2024-25 के लिए एग्री-क्रेडिट लक्ष्य बढ़कर 22-25 लाख करोड़ रुपये हो सकता है.
छूटे हुए किसानों को क्रेडिट नेटवर्क में लाने के लिए अभियान
एग्री-क्रेडिट पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है और सरकार छूटे हुए पात्र किसानों की पहचान करने और उन्हें क्रेडिट नेटवर्क में लाने के लिए कई अभियान चला रही है. सूत्रों ने कहा कि कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) ने एक केंद्रित दृष्टिकोण के तहत ‘क्रेडिट’ पर एक अलग डिविजन भी बनाया है.
बैंकों ने डिस्बर्स किए ₹16.37 लाख करोड़ के क्रेडिट
इसके अलावा, सूत्रों ने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में अलग-अलग कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए क्रेडिट डिस्बर्सल लक्ष्य से अधिक रहा है. सरकारी आंकड़े दर्शाते हैं कि चालू वित्तवर्ष में, दिसंबर 2023 तक 20 लाख करोड़ रुपये के एग्री-क्रेडिट लक्ष्य का लगभग 82% हासिल कर लिया गया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उक्त अवधि में निजी और सार्वजनिक दोनों बैंकों द्वारा लगभग 16.37 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट डिस्बर्स किया गया है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan पर आया बड़ा अपडेट, 31 जनवरी तक करा लें ये काम, वरना नहीं मिलेंगे 16वीं किस्त के ₹2000
सूत्रों ने कहा, एग्री-क्रेडिट डिस्बर्सल इस वित्तवर्ष में भी लक्ष्य से अधिक होने की संभावना है. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान, कुल फार्म क्रेडिट डिस्बर्सल 21.55 लाख करोड़ रुपये था. यह इस अवधि के लिए रखे गए 18.50 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य से अधिक था.
KCC से 7.34 करोड़ किसानों ने लिया लोन
आंकड़ों के अनुसार, किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card- KCC) के नेटवर्क के माध्यम से 7.34 करोड़ किसानों ने लोन लिया है. 31 मार्च 2023 तक करीब 8.85 लाख करोड़ रुपये बकाया था.
ये भी पढ़ें- Potato Cultivation: आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी सलाह, पाले से ऐसे करें बचाव